-->

Breaking News

सीपी कॉलोनी में नाग देवता मंदिर के पास फायरिंग, युवक घायल


ग्वालियर : सीपी कॉलोनी में नाग देवता मंदिर के पास खड़े दो युवकों को हथियारबंद युवकों ने गोली मार दी। गोली एक युवक को लगी है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटनास्थल पर तत्काल पुलिस पहुंची जबकि वारदात के पीछे वजह साफ नही हो सकी है।

मुरार थाना पुलिस की हद में आने वाले नाग देवता मंदिर सीपी कॉलोनी के बाहर दोपहर 11.30 बजें गोली बारी होने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार संजय सिंह भदौरिया अपने एक दोस्त के साथ मंदिर के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर सोनू शर्मा हथियार लेकर आया। उसने आते ही संजय व उसके दोस्त पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली संजय को जा लगी। जबकि मौके से सोनू वारदात देकर फरार हो गया। घायल गोली लगने के बाद मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चश्मदीद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को घटना की इत्तला दी। इसके बाद घायल के साथी उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसकी हालत खतरे में बताई गई है। वारदात की इत्तला पर सीएसपी मुरार रत्नेश सिंह तोमर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां घटना की वजह का तात्कालिक तौर पर खुलासा नही हो सका है। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com