-->

Breaking News

BRICS में भारत की बड़ी जीत: पहली बार पाक‍िस्‍तानी आतंकवाद और जैश का ज‍िक्र


श्‍यामन: चीन के इस तटीय शहर में चल रहे नौवें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को बड़ी कूटनीतिक कामयाबी उस वक्‍त मिली जब ब्रिक्‍स घोषणापत्र में पहली बार पाकिस्‍तान की सरजमीं से आतंक फैलाने वाले संगठनों  लश्‍कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्‍मद, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान, हक्‍कानी नेटवर्क और हिज्‍ब-उत-तहरीर का नाम सार्वजनिक रूप से शामिल करते हुए इनकी आलोचना की गई. हालांकि ब्रिक्‍स घोषणापत्र में पाकिस्‍तान का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया गया, लेकिन उसकी जमीन से जो संगठन काम करते हैं, उनका साफतौर पर जिक्र होना भारत के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

इन आतंकी संगठनों का पहली बार साफतौर पर जिक्र होना इस लिहाज से भी भारत के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है क्‍योंकि क्‍योंकि इस घोषणापत्र में सभी पांचों सदस्‍य देशों की सहमति होती है. इसका फायदा दुनिया के अन्‍य मंचों पर भी फायदा मिलता है. यह इसलिए भी अहमियत रखता है क्‍योंकि चीन, पाकिस्‍तान का बेहद करीबी मित्र है और इस बार ब्रिक्‍स का आयोजन भी चीन में हो रहा है. ऐसे में पहली बार इन आतंकी संगठनों का जिक्र होना पाकिस्‍तान के खिलाफ रुख को दर्शाता है. 

अमेरिका ने भी हाल में आतंकवाद के मसले पर पाकिस्‍तान को कड़ा संदेश दिया है. इस मुहिम में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने तो अफगानिस्‍तान में पाकिस्‍तान के बजाय भारत की अधिक भागीदारी की वकालत की. इससे नाराज पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने अपना अमेरिका का प्रस्‍तावित दौरा रद कर दिया.

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्‍लैनरी सेशन में आतंकवाद का मुद्दा उठाया. इस संबंध में ब्रिक्‍स घोषणापत्र में कहा गया कि आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है और आतंकी संगठनों की वित्तीय मदद रोकी जाए. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रिक्स देश युवाओं को लेकर काम करें और युवाओं को महत्वपूर्ण योजनाओं का हिस्सा बनाएं. उन्‍होंने यह भी कहा कि हिंदुस्‍तान के युवा हमारे देश की बड़ी ताकत हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com