स्वच्छता अभियान ने समाज की मानसिकता बदली है : CM शिवराज
भोपाल। स्वच्छता से सुंदरता, स्वच्छता से ही स्वास्थ्य, स्वच्छता से ही बीमारियाँ दूर रहती हैं। इससे समाज की मानसिकता बदली। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए पूरा मध्यप्रदेश लग गया। बड़ों ने प्रयास किया। बच्चे भी सीटी लेकर निकल पड़े। स्वच्छता में श्रेष्ठ आने के लिए पूरे मप्र ने संकल्प लिया और प्रण-प्राण से जुट गए, अब सफलता सामने है। कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों, यह मध्यप्रदेश पर पूरी तरह सही बैठती है। यह बात स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 के कार्यक्रम मे सीएम शिवराज ने कहीं।
आज राजधानी भोपाल में नगरों को स्वच्छ बनाने की पहल स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के तैयारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विधानसभा में किया गया था। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह कार्यशाला का उदघाटन किया। कार्यशाला में भारत सरकार के प्रतिनिधि, नगरीय निकायों के आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, महापौर, अध्यक्ष तथा अधिकारी उपस्थित रहें।
सीएम ने स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सतना,छतरपुर,खंडवा, मंदसौर, ओंकारेश्वर, कटनी, सागर, सिंगरौली और रतलाम की टीम को सम्मानित किया ।
इसके बाद स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न नगर निगम द्वारा फीकल स्लज मैनेजमेंट, स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के प्रावधान तथा पर्यवेक्षा की भूमिका, सिटी जन फीडबैक की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण दिया गया।
गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में 34 अमृत शहरों में से 22 शहर देश के प्रथम 100 शहरों में अपना स्थान बनाने में सफल रहे है। इंदौर को प्रथम तथा भोपाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। भारत का सबसे तेज शहर (जन संख्या-10 लाख) में रीवा, 2 लाख से कम जनसंख्या में सबसे तेज शहर में खरगोन को पुरस्कृत किया गया था। दस लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले पश्चिम जोन में ग्वालियर को सबसे तेज शहर, 2-10 लाख की जनसंख्या के पश्चिम जोन में सबसे साफ शहर में उज्जैन तथा पश्चिम जोन में 2-10 लाख की जनसंख्या वाले भारत के सबसे तेज शहर के लिए सागर को चुना गया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com