सेवा भावना से लिया संकल्प पूरा होता है: ऊर्जा मंत्री
उज्जैन : मप्र जनअभियान परिषद द्वारा गुरूवार को संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत उज्जैन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने इस कार्यक्रम में उपस्थितजनों को गरीबी, गन्दगी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, साम्प्रदायिकता एवं आतंकवाद के विरूद्ध संकल्प दिलवाते हुए कहा कि सेवा भावना से लिया गया संकल्प पूरा होता है। हम पूर्ण मनोयोग से इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में जुट जायें। इस स्वैच्छिक संगठनों के जिला स्तरीय सम्मेलन एवं संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ.मोहन यादव, मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, जिला जनअभियान समिति के उपाध्यक्ष राजीव पाहवा, कलेक्टर संकेत भोंडवे, एएसपी पाण्डे, जनअभियान परिषद के संभागीय समन्वयक वरूण आचार्य आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने देश के प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे जनकल्याण कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि देश-प्रदेश के विकास में सबको कंधे से कंधा मिलाकर जुटना चाहिये। उन्होंने पं.दीनदयाल उपाध्याय का भी स्मरण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति के समग्र विकास हेतु कृत संकल्पित है।उन्होंने मप्र जनअभियान परिषद द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों का भी जिक्र किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com