-->

Breaking News

ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत का दबदबा कायम लेकिन कोहली को लगा झटका!


आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नाथन लियोन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग हासिल करते हुए 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में नाथन लियोन ने 22 विकेट लेने के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। उन्होनें दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 13 विकेट झटके और टीम को जीत दिलावाने में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ का एशिया में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भी है।

बांगलादेश के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले लियोन ने सीधे नौ पायदान की छलांग लगाते हुए पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई है। वो 752 अंक के साथ अब 8वें स्थान पर काबिज़ हैं।

वहीं अगर बल्लेबाज़ो की बात करें तो नाथन लियोन के साथ मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को भी रैकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। वो अब छठें से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वॉर्नर के नाम अब 807 अंक हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्नर ने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में बैक टू बैक शतक लगाया था। इसके अलावा दूसरे टेस्ट के दौरान उन्होनें पीटर हैंड्सकोम्ब के साथ तीसरे विकेट के लिए 152 रन की अहम साझेदारी करते हुए 123 रन की शतकीय पारी खेली और टीम को सीरीज़ में 1-1 से बराबरी करने में महत्पूर्ण योगदान दिया। वॉर्नर की इस पारी से सबसे बड़ा झटका टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (806 अंक) को लगा है जो पहले पांचवे पायदान पर थे लेकिन अब एक स्थान खिसकर छठें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार और दूसरे टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज बराबर करने में सफल रही लेकिन उसे एक स्थान का नुकसान हुआ और कंगारू टीम टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 97 अंक हैं जो न्यूजीलैंड के बराबर ही है लेकिन प्वाइंट्स के आधार पर वो न्यूजीलैंड के पीछे है। श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 हराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम 125 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज़ है।

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की और इस टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया 100 अंकों से साथ टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर थी। कंगारू टीम को इस नंबर पर बरकरार रहने के लिए ये टेस्ट सीरीज 1-0 से या फिर उससे और बेहतर तरीके से जीतना जरूरी था लेकिन ये टीम ऐसा करने में सफल नहीं रही। वहीं टेस्ट रैंकिंग में 110 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे और 105 अंकों से साथ इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है।

ताज़ा टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाज़ों के मामले में भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज़ इस लिस्ट में शामिल हैं। चौथे स्थान पर 876 अंक के साथ चेतेश्वर पुजारा, 806 अंक के साथ छठें स्थान पर विराट कोहली, वहीं 761 अंक के साथ दसवें स्थान पर श्रीलंका दौरे पर वापसी करने वाले बल्लेबाज़ लोकेश राहुल का नाम शामिल है।

गेंदबाज़ी के मामले में टॉप 10 में नाथन लियोन के अलावा कोई बदलाव नहीं हैं। रविंद्र जडेज़ा 884 अंक के साथ पहले और आर अश्विन 852 अंक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं। वहीं ऑलराउंडर की श्रेणी में  शाकिब अल हसन (456), रविंद्र जडेजा (430) और आर अश्विन (422) क्रमश टॉप तीन गेंदबाज़ हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com