सड़क की बदहाल हालत को लेकर युवा समाजसेवी ने PM मोदी को लिखा पत्र
बिरसिंहपुर पाली : जिले के पाली नगर में निवासरत युवा समाजसेवी आशु अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऑनलाइन पत्र लिख कर उमरिया से शहडोल मार्ग के बीच क्षतिग्रस्त नेशनल हाइवे सड़क में सुधार कार्य कराये जाने की मांग की है। समाजसेवी आशु अग्रवाल ने पीएम को इस आशय का ध्यानाकर्षण कराया है कि सड़क की हालत जर्जर होने से आये दिन सड़क दुर्घटना के कारण असमय मौत हो रही है। सड़क मरम्मत कार्य को लेकर जिम्मेदार अधिकारियो का रवैया सही नही है। मिटटी डालकर सड़क मरम्मत कराई जाती है जिससे सड़क की हालत ख़राब हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि उमरिया मुख्यालय से लेकर शहडोल संभाग को जोड़ने वाली यह सड़क दिन ब दिन बदतर हालत में पहुच चुकी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उक्त सड़क का सही तरीके से रखरखाव नही कराते जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना में बढ़ोत्तरी होते जा रहा है वही सड़क दुर्घटना में प्रायः यह बात सामने आ रही है कि गड्ढे से बचने के लिए लोग दायें बाये होते है और असमय दुर्घटना का शिकार हो रहे है। बीते दिन हुए सड़क मरम्मत कार्य में यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई कि सुधार कार्य के नाम पर महज औपचारिक्ता की जाती है क्योकि शहरी क्षेत्र में सड़क मरम्मत कार्य के बाद सड़को की धज्जियां उड़ गई है।
धूल से जीना हुआ दुशवार
सड़को की बदहाल हालत से सड़क किनारे रहने वाले क्षेत्रवासियों का जीना दुशवार हो गया है। वही सड़को के किनारे रहकर अपनी रोजीरोटी चलने वाले फुटपाथी कई व्यवसाई गंभीर बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं। गौरतलब है कि सड़को में धूल का गुब्बारा उठने से आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com