-->

चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव: नीलांशु चतुर्वेदी कांग्रेस के प्रत्‍याशी घोषित


भोपाल। कांग्रेस ने चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्‍याशी के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने नीलांशु चतुर्वेदी को अपना उम्‍मीदवार घोषित कर दिया है। सीट पर एक सशक्त दावेदार के रूप में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष नीलांशु चतुर्वेदी के नाम पर कांग्रेस में सहमति बनी है। उनकी दावेदारी को इसलिए भी मजबूत माना जा रहा था क्‍योंकि अभी उनकी बहन नगर पालिका अध्यक्ष हैं। इसी के साथ कांग्रेस को अभी हाल के नगरीय निकाय चुनाव में मिली जीत का लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मैहर नगर पालिका चुनाव में जहां कांग्रेस की परिषद बन चुकी है तो सतना नगर निगम में एक पार्षद के उपचुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली है।

कांग्रेस विधायक प्रेमसिंह के निधन के बाद से रिक्त हुई चित्रकूट विधानसभा सीट को बचाने के लिए पार्टी के सामने चुनौती है। क्षेत्र के प्रभावी कांग्रेस नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की साख फिर से दांव पर रहेगी। चित्रकूट में प्रेम सिंह के 29 मई 2017 को निधन के बाद से विधानसभा सीट रिक्त है, जिसके लिए अभी चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है। 28 नवंबर के पहले इस सीट पर चुनाव प्रक्रिया पूरी होना है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com