-->

Breaking News

छठ पूजा को लेकर भक्तों की तालाबो के पास उमडी भीड

छठ पूजा को लेकर भक्तों की तालाबो के पास उमडी भीड

अनूपपुर / अमलाई / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

सूर्य भगवान के उपासना का पर्व छठ पूजा को लेकर आज गाॅंधी नगर के अन्दर तालाब में लोगो की भीड उमडी नगर के अंदर छठ पूजा को लेकर ग्राम पंचायत के पास व धोबी तालाब के पास भी व्यवस्था की गई थी वहां पर बडी संख्या में भक्त पूजा अर्चना लिये पंहुचे थें 26 अक्टूबर सूर्य अस्थ की पूजा की गयी इस पर्व में महिलाओं के साथ पुरूष भी इस पर्व को मनाते है आज 27 अक्टूबर की सुबह सूर्य भगवान अध्र्य देने के बाद पर्व समाप्त हुआ   

ओ पी एम बम-बम तलाब में छठ पूूजा

 

छठ पूजा को लेकर भक्तो की बम-बम तालाब के पास उमडी भीड सूर्य भगवान के उपासना का पूर्व छठ पूजा को लेकर ओ.पी.एम. बम-बम तालाब में लोगो की भीड उमडी ओ.पी.एम. शंकर मदिंर के पास छठ पूजा को लेबर समिति के द्वारा व्यवस्था की गई थी वहां पर बडी संख्या पर भक्त पूजा अर्चना के लिय पहुचें थे 26 अक्टूबर शाम सूर्य अस्त की पूजा की गई। इस पर्व की महिलाओं के साथ पुरूष भी इस पर्व को मनाते है आज 27 अक्टूबर सुबह सूर्य भगवान को अध्र्य देने के बाद पर्व समाप्त हुआ। इस पर्व में कल व पहवान को शूप में रखकर पूजा की जाती है।


बिजुरी देवी तालाब में डाला छठ 

उत्तर भारतीयों की लोक आस्था का प्रतीक चार दिनी महापर्व छठ व्रत पूजा में गुरुवार कार्तिक शुक्ल षष्ठी शाम को अस्ताचलगामी ;डूबतेद्ध सूर्य को बांस के डाले में ठेकुआए गन्नाए चनाए फल आदि पूजा सामग्री रखकर अर्घ दिया। नगर में मुख्य रूप से यह पर्व सूर्य सेवा समिति सूर्य मंदिर देवी तालाब बिजुरी में पुजारी अवध बिहारी तिवारी के सानिध्य में मनाया गया। चौथे दिन शुक्रवार को उदयांचलगामी ;उगतेद्ध सूर्य को सामूहिक अर्घ चढ़ाकर छठी मैय्या कीपूजा करेंगे। पूजा देवी तालाब  स्थल के किनारे हुई।   सूर्य सेवा समिति  के तत्वावधान में होने वाले इस पर्व के आयोजनों में बिजुरी  में रह रहे उत्तर भारतीय लोगो के साथ स्तानीय लोगो उत्साह से भाग लिया।  डाला छठ पूजा के लिए अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रतियों के साथ उनके परिजन भी देवी तालाब पर पहुंचे। इस दौरान इन देवी तालाब  तट पर श्रद्धालुओं का मेला भरा रहा। शुक्रवार सुबह सूर्य निकलने से पहले ही ये श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे।  जलाशय में श्रद्धालु ढलते उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे। छठ माता को प्रणाम कर उनसे संतान.रक्षा का वरदान मांगेंगे।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com