-->

Breaking News

चित्रकूट उपचुनाव को लेकर हुई चुनाव समिति की बैठक खत्म


भोपाल। चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी चयन को लेकर संशय बरकार है| प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भी बेनतीजा रही। बैठक में दस प्रत्याशियों का नाम आने से बैठक में किसी भी प्रत्याशी के नाम पर सहमति नहीं बन पाई। दो-तीन दिनों में नाम तय कर केंद्रीय समिति को भेजा जाएगा जहाँ से प्रयाशी का ऐलान होगा| पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार और  नंदिता पाठक सहित दस नामों पर चर्चा हुई है| दावेदारों की ग्राउंड रिपोर्ट देखने के बाद जल्द ही नाम दिल्ली भेजे जाएंगे|   बैठक में प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, रीवा सम्भाग के संगठनात्मक प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री बीडी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, कृष्ण मुरारी मोघे, विक्रम वर्मा मौजूद रहे।
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव सीमिति की बैठक में दस नाम आए थे। इन सभी नामो पर विस्तार से चर्चा की गई है। अगले दो से तीन दिन में उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है ​कि पार्टी इन प्रत्याशियों का फीडबैक लेकर उस उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी।
चित्रकूट से दस दावेदार
बैठक में चित्रकूट विधानसभा के संभावित उम्मीदवारों के तौर पर कृष्ण मिश्र, पन्नालाल अवस्थी, शंकर दयाल त्रिपाठी, रामनाथ मिश्रा, डॉक्टर हर्ष नारायण सिंह बघेल, चंद्र कमल त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह गहरवार, सुभाष शर्मा डोली, रत्नाकर चतुर्वेदी, नंदिता पाठक के नामों पर विमर्श किया गया।
सतना जिले का दूसरा उपचुनाव
प्रदेश में अब तक 11 उपचुनाव हो चुके हैं। आने वाले दिनों में दो उपचुनाव और होना हैं। सतना जिले का चित्रकूट का दूसरा उपचुनाव है। इसके पहले मैहर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्वाचित हुए नारायण त्रिपाठी ने अगस्त 2015 को सदस्यता से इस्तीफा दिया था और फरवरी 2016 को उपचुनाव में त्रिपाठी ही दोबारा विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे।
1 श्रीकृष्ण मिश्र,
2 डॉ पन्ना लाल अवस्थी
3 शंकर दयाल त्रिपाठी
4 रामदास मिश्र
5 हर्ष नारायण सिंह बघेल
6 चंद्रकमल त्रिपाठी
7 सुरेंद्र सिंह गहरवार
8 सुभास शर्मा/डोली शर्मा
9 रतनाकर चतुर्वेदी
10 नंदिता पाठक

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com