एक डॉक्टर पर निर्भर हजार आबादी, मरीज परेशान
सिंहपुर : नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले सिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थाई रूप से डॉक्टर न होने के कारण यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इतना ही नहीं यहां पर डॉक्टर के लिए आवास बना हुआ है लेकिन बने हुए आवासों में डॉक्टर नहीं रुकते हैं। सके चलते स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई है। इसी तरह के हालात सिंहपुर पीएचसी के अंतर्गत आने वाले 6 उपस्वास्थ्य केन्द्रों का है। कुछ उपस्वास्थ्य केन्द्रों में तो एएनएम के पद रिक्त होने के चलते का करण सहित गर्भवती महिलाओं की जांच भगवान भरोसे है। गौरतलब है कि सिंहपुर पीएचसी के अंतर्गत करीबन 30 हजार की आबादी आती है जो एक डाक्टर के भरोसे है। समय में इन लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ न मिलने के कारण जिला अस्पताल जाना पड़ता है। सिंहपुर के जनपद सदस्य रामकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पीएचसी में पदस्थ डॉक्टर आशुतोष पाण्डेय अस्पताल में नहीं रुकते हैं। जिसके चलते इलाज कराने आने वाले लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ता है। बताया गया है कि इस पीएचसी से अच्छी खासी आबादी जुड़ी होने के कारण ओपीडी ठीक रहती है। लेकिन डॉक्टर न मिलने इलाज संभव नहीं हो पाता है। साथ ही कई माह से अस्पताल का निर्माण कार्य बंद है। लेकिन अब भी बिजली फिटिंग व अंदर की फिन्सिंग बांकी है।साथ ही अस्पताल का नाम तक अंकित ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया।
स्टाफ पर एक नजर
अगर यहां के स्टाफ पर एक नजर दौड़ाई जाए तो 5 बिस्तरों के इस अस्पताल में एक डॉक्टर, एक डाटा इंट्री आॅपरेटर, फार्माशिष्ट सपोटिंग स्टाफ, स्वीपर, ड्रसर, लैबटेक्नीशियन, सहित दो स्टाफ नर्स है।
डॉक्टर के आवास में नर्स
सिंहपुर में डॉक्टर के लिए बनाए गए आवास का उपयोग न होने के कारण कुछ समय से इसी आवास में नर्स रह रही है। बताया गया है कि यहां पर पदस्त डॉक्टर नागौद से अप-डाउन करते हैं।
अकौना में नहीं एएनएम
इसी तरह से अकौना उपस्वास्थ्य केन्द्र में विगत 4 माह से एएनएम का पद रिक्त पड़ा हुआ है। बताया गया है कि एएनएम का पद रिक्त होने के कारण इसी समय में टीकारण का कार्य नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार यहां पर एएनएम पदस्त थी लेकिन 4 वर्ष पूर्व रिटायर मेंटहोने के चलते रिक्त पड़ा हुआ है। इतना समय बीत जाने
के बाद भी इस ओर जिम्मेदारों ने ध्यान भी नहीं दिया है।
इतनी आबादी यहां
बताया गया है कि नागौद सीएचसी के अंतर्गत आने वाले सिंहपुर पीएचसी के उपस्वास्थ्य केन्द्रों में से करहिया में 5915, आकौना 5825, भाजीखेरा 8000, पनगरा 5800, शिवराजपुर 9000 सहित वसुधा में 6172 के करीब आबादी। इतनी बड़ी तादात में जन समूह होने के बाद भी स्वस्वस्थ्य सुविधाओं का बेपटरी होना गंभीर विषय है।
आते हैं 6 उपस्वास्थ्य केन्द्र
बताया गया है कि सिंहपुर पीएचसी के अंतर्गत 6 उपस्वास्थ्य केन्द्र आते हैं। जिसमें सिंहपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र के अलावा करहिया, बसुधा, अकौना, भाजीखेरा, पनगरा, शिवराजपुर आते हैं। इन उपस्वास्थ्य केन्द्रों में से कुछ का ताला दो से तीन माह में खुलता है। जिसके चलते सारी स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com