-->

Breaking News

सिलेण्डर से भड़की आग, पूरा घर जलकर खाक, बाल-बाल बचे लोग


सतना : घर में सिलेण्डर से आग लगने के कारण पूरा घर जलकर राख हो गया। इस घटना में गनीमत यह रही कि लोग बाल-बाल बच गए। घटना के संदर्भ में हासिल जानकारी के अनुसार माया चौधरी पति स्व. धनुषधारी चौधरी निवासी जवाहर नगर गली नं. 1 थाना सिटी कोतवाली अपने पुत्र सुखेन्द्र व बहू सीता के साथ रहती थी। शुक्रवार की सुबह तकरीबन 11 बजे माया की बहू एलपीजी गैस सिलेण्डर में खाना बना रही थी तभी सिलेण्डर के ऊपर अचानक आग भड़क उठी। आग ने इतना भयावह रूप ले लिया कि महिला का घर पूरी तरह से खाक हो गया। जब घर में एलपीजी सिलेण्डर से आग भड़की तो सुखेन्द्र व उसके दो बच्चे सो रहे थे। बहू ने आननफानन में अपने पति व बच्चों को बाहर निकाला। धुआं उठता देख आसपास के लोग भी जमा हो गए और किसी तरह आग में काबू पाया, लेकिन जब तक यह बर्बादी की लपटें समाप्त होती इतने समय में कच्चा मकान पूरी तरह से भस्म हो गया। बताया यह जा रहा है कि माया बर्तन धोने का काम बड़े घरों में करती है और उसने लगभग 15 हजार रुपए अपनी जमा पूंजी बना रखी थी वह भी उसी आग में जल गया। साथ ही घर में रखा अनाज बर्तन के साथ गृहस्थी का पूरा सामान धू-धू जल रही लपटों में समा गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com