-->

Breaking News

जिसके पास है हौसला, उसे ही मिलती है सफलता


राजकुमार पंत
गुना, ब्यूरो : सफलता के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करना अलग बात है और पथरीली डगर पर चलकर कामयाबी हासिल करना दूसरी बात है। इतना हौसला जिस व्यक्ति में होता है, सफलता के असली मायने वही समझ पाता है।
 
गुना के सदर बाजार इलाके में चल रहे आर.के.मैचिंग सेंटर के मालिक 25 वर्षीय राजा खान ने कड़ी मेहनत और लगन से एक सफल उद्यमी बनने में सफलता पाई है। इस उद्यमी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2014 में मात्र पचास हजार रूपये कर्ज से शुरू की  रेडीमेड कपड़े, साड़ियों , पीकोफॉल एवं सिलाई की दुकान से सफलता की नई इबारत लिखी है। बी.कॉम करने के बाद जब राजा खान ने नौकरी के लिए कोशिश की, तो उनको सफलता नहीं मिली।
 


तब उन्होंने सोचा कि नौकरी हो या व्यवसाय इनकी सफलता किसी को परोसी हुई थाली की तरह नहीं मिलती। इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है। कई बार तो कड़ी मेहनत के बावजूद यह तय नहीं होता कि सफलता मिलेगी या नहीं। सफलता का मतलब सबके लिए अलग-अलग होता है, यही समझना जरूरी है।
 
लेकिन राजा खान ने इस बात को समझा और उन्होंने नौकरी में मेहनत करने की बजाय स्वयं का व्यवसाय लगाने की ठानी। जितनी मेहनत, उतना अधिक पैसा और इसी को सफलता का मूलमंत्र माना। उन्होंने स्वरोजगार लगाने का हौसला बनाया और नतीजा आज सामने है। अपनी मेहनत की बदौलत राजा खान ने बाजार के बारह फीसद हिस्से पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की है। कपड़े की क्वालिटी और वाजिब कीमत की वजह से उनकी दुकान पर गुना शहर समेत दस-बारह गांवों के ग्राहकों की आवाजाही बनी रहती है।
 
पचास हजार रूपये की पूंजी से प्रारंभ हुई आर.के.मैचिंग सेंटर में आज करीब पांच लाख रूपये का माल भरा हुआ है। हालात बदले तो राजा खान ने अपनी शादी कर ली। उन्होंने मकान बनवा लिया। दो प्लाट खरीद लिए। एक मोटर साइकिल भी खरीद ली। अब उनकी योजना चारपहिया वाहन खरीदने की है। राजा खान ने ना सिर्फ इस व्यवसाय के माध्यम से अपने जीवन स्तर को उठाया, बल्कि तीन बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देकर उनका जीवन स्तर भी संवार दिया।
 
अपनी सफलता से उत्साहित राजा खान कहते हैं, “पहले घर के हालात ठीक नहीं थे और नौकरी के पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली, तो मेरे पैरों तले जमीन ही खिसक गई थी। एक ही पल में मुझे लगने लगा कि सब खत्म हो गया है। लेकिन अधिकारियों ने मेरा हौसला बनाया और मुझे स्वरोजगार के लिए ऋण एवं अनुदान दिया। आज मैं पूरी तरह स्थापित हो चुका हूँ।” जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री शिवनारायण मनोटे कहते हैं कि बढ़ती आबादी, बेरोजगारी और पूंजी की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर स्वरोजगार स्थापित किया जाना आवश्यक है। मामूली लागत से स्वरोजगार की शुरूआत कर अच्छी कमाई करने के साथ-साथ दूसरों को रोजगार भी दिया जा सकता है, जैसा कि आज राजा खान कर रहे हैं। वह आगे कहते हैं कि बेरोजगारों को बैंक से स्वरोजगार के लिए कर्ज मुहैया कराया जा रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com