ग्राम रोजगार सहायक हुये लामबंद, 20 हजार रोजगार सहायकों को नियमिति करने की मांग
आदित्य सराठे एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
भोपाल : प्रदेशभर के रोजगार सहायक और पंचायत सहायक अपनी मांगों को लेकर लामबंद हो गये है,जिसको लेकर कर्मचारियों ने अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्राम रोजगार सहायक पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोशन परमार का कहना है कि सरकार रोजगार सहायकों के चार हजार रूप्ये बढ़ाकर उन्हें नियमित करने से बच रही है,लेकिन कर्मचारी सरकार के झांसे में आने वाले नहीं है अगर सरकार ने समय रहते उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया तो सरकार को आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
भोपाल : प्रदेशभर के रोजगार सहायक और पंचायत सहायक अपनी मांगों को लेकर लामबंद हो गये है,जिसको लेकर कर्मचारियों ने अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्राम रोजगार सहायक पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोशन परमार का कहना है कि सरकार रोजगार सहायकों के चार हजार रूप्ये बढ़ाकर उन्हें नियमित करने से बच रही है,लेकिन कर्मचारी सरकार के झांसे में आने वाले नहीं है अगर सरकार ने समय रहते उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया तो सरकार को आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में करीब 20 हजार रोजगार सहायक है जो लंबे समय से नियमितिकरण की मांग रहे है। है। प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले विभिन्न कर्मचारी संगठन सक्रिय हो गये है और अपनी मांगों के निराकरण को लेकर शासन के उपर दबाव बनाने का प्रयास रहे है,हलाकि अब देखना होगा कि कर्मचारी संगठन इसमें सफल हो पाते है या नहीं ।
1 comment
Kuch nahi khub Kama rahe hai panchayt m bhrsta char karke
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com