-->

Breaking News

महिला अतिथि शिक्षक को धक्का देकर निकालने वाले 7 छात्र बर्खास्त, शिक्षिका अटैच


 इंदौर। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल धरमपुरी में महिला अतिथि शिक्षक को धक्का देकर निकालने वाले 7 छात्रों को स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही पीड़ित महिला शिक्षक को भी डीईओ में अटैच कर दिया गया है। इस मामले में अब भी उस व्यक्ति का नाम साम​ने नहीं आया है जो इस सारी साजिश के पीछे था। बता दें कि यह घटना प्रचार्य समेत सारे स्टाफ के सामने हुई थी और किसी ने छात्रों को रोकने की कोशिश नहीं की।

बीते दिनों धरमपुरी में विद्यार्थियों ने शिक्षिका निर्मला मांडले को परिसर में घेर लिया था। विद्यार्थियों ने कक्षा में पढ़ाने नहीं जाने की बात पर उन्हें परिसर से बाहर निकाल दिया था। इस दौरान स्कूल में प्राचार्य सहित पूरा स्टाफ मौजूद था, लेकिन विद्यार्थियों को गाली गलौज व धक्का-मुक्की करने से नहीं रोका। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच के लिए चार प्राचार्यों की कमेटी बनाई गई थी।

साथ ही प्रशासनिक स्तर पर घटना की न्यायिक जांच भी की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने सात विद्यार्थियों को स्कूल से निकाल दिया। इनमें घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने वाला विद्यार्थी भी शामिल है। जांच के दौरान पीड़ित शिक्षिका के बारे में भी कई शिकायतें मिली थी। विद्यार्थियों ने बताया कि वे कभी भी कक्षा में पढ़ाने नहीं जाती थी और विवाद करती थी।

प्राचार्य ने संस्कृत की शिक्षिका होने के बावजूद अतिथि शिक्षक की नियुक्ति कर ली थी। रिपोर्ट में स्कूल में कई अनियमितताएं सामने आई थी। जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कौशल ने बताया कि विषय का शिक्षक होने के बाद अतिथि शिक्षक रखना नियम विरुद्ध है उसे हटाकर कार्यालय में अटैच किया है। प्राचार्य पर कार्रवाई शासन के आदेश पर होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com