-->

Breaking News

सुयश ने खोजा नया देश 'किंगडम ऑफ दीक्षित', 'पोहा-जलेबी' होगा राष्ट्रीय खाना


इंदौर : इंदौर के एक शख्स ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है कि अब पूरी दुनिया में उसकी चर्चा हो रही है। दुनिया के 2072 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल की लडाई में इंदौर भी शामिल हो चुका है। दरअसल इंदौर में गूगल डेवलपर और सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ सुयश दीक्षित हाल ही में इजिप्ट की एक कांफ्रेस में बतौर स्पीकर शामिल हुए। यहां पहुँचने के बाद उन्होने पहले से दुनिया के उस हिस्से के बारे में पढा हुआ था जिसे बीर ताविल के नाम से जाना जाता है और ये बीर ताविल सूडान और इजिप्ट के बीच में है। 5 नवंबर को इस स्थान पर पहुंचकर इंदौर के सुयश ने कुछ ऐसा कर डाला कि दुनिया देखती रह गई और यूएन के पास भी फिलहाल इसका जबाव नही है। 

हम बात कर रहे है दुनिया के उस स्थान जो सुडान ओर इजिप्ट के बीच की जमीन है। इंदौर के गूगल डेवलपर ग्रुप के लीडर सुयश बतौर स्पीकर इजिप्ट पहुंचे थे जहां उन्होने अपने मित्र के साथ उस स्थान पर जाने की इच्छा जताई जो आंतकियो से घिरा रहता है साथ ही उस स्थान पर पहुंचने के लिए जान भी जोखिम में डालना पडती है। संकरे रास्ते और उबड खाबड इलाके को पार करते हुए 5 नवंबर को सुयश बीर ताविल के रेगिस्तान में पहुंचे और वहां उन्होने अपना राष्ट्रीय ध्वज गाड दिया इसके साथ ही उस इलाके 2072 वर्ग किलोमीटर के इलाके का नाम किंगडम आॅफ दीक्षित रख दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर  सुयश दीक्षित यूएन सहित पूरी दुनिया में उस स्थान पर अपना हक जताने का दावा किया और खुद को प्रधानमंत्री घोषित कर अपने पिता डाॅ राकेश दीक्षित सेना प्रमुख व राष्ट्रपति घोषित कर दिया। पिता के राष्ट्रपति बनने की वजह भी रोचक है क्योकि सुयश के पिता बर्थडे अगले ही दिन था लिहाजा उन्हे राष्ट्रपति बनाकर सरप्राइज दिया गया। इतना ही नही सुयश ने मीडिया से चर्चा के दौरान ये भी साफ किया कि छिपकली को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया गया है जिसके बारे में रोचक बात ये रही कि जिस दौरान सुयश बीर ताविल में थे उस दौरान वहां दूर दूर तक कोई इंसान, पशु पक्षी दिखाई नही दिया लेकिन अचानक दो छिपकलियां रेत में से निकलकर आई तो उन्होने उसी वक्त छिपकली को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया।

इंदौर के होने के नाते सुयश दीक्षित ने बताया कि वे प्राउड करते है कि वे इंदौर सरजमीं पर पैदा हुए है और उनके अपने देश में राष्ट्रीय डीश पोहा जलेबी होगी क्योकि ये डीश इंदौर की पहचान है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से चर्चा करते हुए उन्होने बताया कि बीर ताविल पर अब तक 5 से अधिक लोगो ने दावा जताया है जिनमें अमेरीका के हिटन भी शामिल है जो 2014 में बीर ताविल गए थे। सुयश ने बताया कि हीटन ने ट्वीटर पर मेरे दावे का खारिज करने की कोशिश की है लेकिन सही समय पर उन्हे जबाव मिल जाएगा। वही सुयश ने ये भी बताया कि उनके बचपन का सपना पूरा हुआ जो  कि वास्तविकता से भले ही दुनिया को परे लगे लेकिन उनका सपना पूरा हो गया और अब वे चांद पर भी जाना चाहते है ताकि वहां भी वे एक नए देश का निर्माण कर सके। इधर सुयश के पिता डाॅ ़राकेश दीक्षित अपने बेटे की कामयाबी से खुश है और बहुत सारे ड्रीम्स को पूरा करना था। उन्होने बताया किसी जमाने में इजरायल और सिंगापुर कुछ नही हुआ करते थे ऐसे में आनलाइन तरीको से ऐसे स्थानो को नया स्वरुप दिया जा सकता है।

फिलहाल सुयश के इस कारनामे के बाद उन्हे बधाईयां देने वालो का तांता लगा हुआ है और इंदौर के सुदामा नगर स्थित साफ्टिनेटर कंपनी के कर्मचारियो ने बधाईयां भी दी वही उनके पिता भी उनकी कामयाबी से खुश दिखाई दे रहे है। अब सवाल ये उठता है कि यदि यूएन उनके दावे पर हामी भर देता है तो वो कैसे नए देश का निर्माण करेगें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com