-->

Breaking News

स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां,सड़कों पर बह रहा कीचड़


नरसिंहगढ़ : लसुड़ल्या हाजी स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासन सर्दी में भी पसीना बहा रहा है ।देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत देश का हर गांव, शहर, मोहल्ला यहां तक कि गली को भी साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाया जा रहा है। इसके लिए गांवों को पावन ग्राम का दर्जा दिया जा रहा है, साथ ही निगरानी समितियां का भी गठन किया ।मामला है जनपत पंचायत नरसिंहगढ़ के पंचायत पालखेड़ी के "गांव बिंजवा "का जहाँ घोर गंदगी का अंबार देखने को मिला ।लेकिन सरकार के कुछ विभाग ही इस अभियान की हवा निकालने पर लगे हुए हैं। इस पर प्रशासन का बिल्कुल ध्यान नहीं है। हालात ये हैं कि जनपत के अधिकांश गाँवो के सड़कों सहित कई स्थान ऐसे हैं जहां स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं। ये सब अधिकारियों के नाक तले हो रहे हैं, लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं। गाँवो की बिना नाली सड़कों का सबसे बुरा हाल है ।लेकिन बड़ा सवाल है कि अधिकारी अपने ही कुछ महकमे के नकारा अधिकारियों व कर्मचारियों में सुधार नहीं करा पा रहे हैं । गाँव में सरपंच के घर के सामने सड़क पर राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है
सरपंच अभियान को पलीता लगा रहे है।

इनका कहना है।

अभी दूसरी जगह काम चल रहा है पांच-छः दिवसों में वहाँ पे नालियों का निर्माण करवाया जायेगा "।
अजित मंसूरी,पंचायत सचिव पालखेड़ी

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com