-->

Breaking News

केजरीवाल के बाद कमलनाथ ने भी किया संविदा कर्मचारियों का समर्थन

जब विभागों में लाखों नियमित पद रिक्त हैं तो सरकार संविदा कर्मचारियों को नियमित क्यों नहीं कर रही

प्रवीण तिवारी (9111444725)
भोपाल : आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के संविदा कर्मचारियों का समर्थन करने के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ ने संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने का समर्थन करते हुए ट्विटर पर कहा है कि जब सभी विभागों में लाखों नियमित पद रिक्त हैं तो सरकार उन पर संविदा कर्मचारियों नियमित क्यों नहीं कर रही है । वर्तमान सरकार संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का निर्णय ले नहीं तो हमारी आगामी कांगेस की सरकार संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का निर्णय लेगी ।
 
गौरतलब है कि म.प्र. के विभिन्न विभागों एवं परियोजनाओं, तथा निगम मण्डलों में कार्य करने वाले ढाई लाख  संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ सहित सभी संविदा कर्मचारी संगठन लाम बंद होकर  चरणबद्व आंदोलन कर रहे हैं । आंदोलन के दूसरे चरण में जब कल संविदा कर्मचारी अधिकारी राजधानी भोपाल के अम्बेडकर मैदान में धरना दे रहे थे तो  अचानक अरविन्द केजरीवाल ने पहुंचकर संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण का समर्थन किया और कहा कि भाजपा सरकार के पास एक साल का समय है संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दे, नहीं तो हम कर देंगें । साथ ही अरविन्द केजेरीवाल ने यह भी कहा कि संविदा पर रखना संविदा कान्ट्रेक्ट एक्ट 1970 के खिलाफ है, संविधान के खिलाफ है संविदा नियुक्ति संविधान के ही खिलाफ नहीं है, बल्कि मानवता के खिलाफ भी है। और हमारी दिल्ली सरकार ने संविदा कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन दिया है तथा साथ ही नियमित करने के लिए कार्यवाही की है । हमारी सरकार आते ही हम 6 महीने में नियमित कर देंगें । नियमित करने के लिए बजट की कमी नहीं है बल्कि नियत की कमी है ।

म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा है कि वर्तमान भाजपा सरकार के शासन काल में 14 साल हो गये हैं हमने बहुत इंतजार किया अभी तक सरकार ने नियमित नहीं किया लेकिन हर बार वादे किए । अब सब्र का बांध टूट गया है क्योंकि म.प्र. सरकार ने 200 दिन काम करने वाले अतिथि शिक्षकों को नियमित पदों 25 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है, गुरूजी, पंचायत कर्मी, दैनिक वेतन भोगी जिनकी नियुक्ति संरपचों ने की थी जब ऐसे कर्मचारियों को सरकार ने नियमित कर दिया है तो विधिवत् चयन प्रक्रिया के माध्यम् से आए हुये संविदा कर्मचारियों को सरकार नियमित क्यों नहीं कर रही है उनके साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है । इसलिए जब तक शोषित, पीड़ित संविदा कर्मचारियों को सरकार नियमित नहीं कर देती, तब तक संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ अपना संघर्ष जारी रखेगा ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com