-->

Breaking News

उज्जैन के डॉक्टरों ने अपने क्लिनिक बंद रखे


उज्जैन। केन्द्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद को भंग कर राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग का गठन करने के मामले में नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन (एनआईएमए) ने माँग की है कि प्रस्तावित राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग अधिनियम में इन पद्धतियों के चिकित्सकों के वे अधिकार यथावत रखे जाएंगे। सरकार के नए नियम के विरुद्ध दिल्ली में डॉ. अनिल जैन, डॉ. प्रदीप रावल, डॉ. हिमांशु दत्त पांडेय के निर्देशन में रैली का आयोजन हुआ तथा उज्जैन शहर के समस्त बीएएमएस चिकित्सक ने अपना क्लिनिक बंद रखा। उज्जैन से एनआईएमए के डॉक्टरों की रैली के पश्चात एसोसिएशन के पांच वरिष्ठ पदाधिकारियों को पीएमओ ने चर्चा हेतु बुलाया। चर्चा होने तक डॉक्टर्स राजघाट के पास पॉवर हाउस पर डटे रहे। पीएमओ से चर्चा में पीएमओ ने माँगों पर विचार करने पर सहमति दशाई। एक कमेटी बनाने, जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी सम्मिलित किया जाएगा। रैली की वजह से दिल्ली में २ घंटे जाम लगा रहा। पूरे देश के हर प्रदेश की अधिकांश शाखाओं से बड़ी संख्या में एसोसिएशन चिकित्सक अपना कामकाज छोड़ दिल्ली गए। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कालरा ने बताया कि यदि माँगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।




No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com