-->

Breaking News

निर्दोष युवक को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो : अजय सिंह


भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान "शक्ति" छात्रा के साथ ही उस निर्दोष युवक के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर बेरहमी से पीटा, अब वह युवक आर्थिक अभाव में अपना इलाज भी नहीं करवा पा रहा है। उन्होंने युवक को मुआवजे के रूप में 5 लाख की राशि देने की मांग की है। इसके साथ ही जबरन जुर्म कबूल करवाने और थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छात्रा के साथ सामूहिक ज्यादती के साथ ही निर्दोष युवक को गिरफ्तार करना भी बहुत ही गंभीर है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसी पर पुलिस कार्यवाही सामाजिक प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। पुलिस ने युवक की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल की है, साथ ही उस पर जबरदस्ती जुर्म कबूल करने के लिए थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया, वह अपराध है और इसके लिए संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज में बेटी पढ़े कैसे उसकी सुरक्षा कर पाने में तो सरकार असफल है। सिंह ने दुष्कृत्य की शिकार छात्रा को इस हादसे से उबारने और पढ़ने का जो संकल्प उसने लिया है उसे पूरा करने के लिए सरकार उसकी पूरी पढ़ाई का दायित्व ले और उसे ऐसे स्थान पर शिक्षा दिलवाएं, जहां वह इस हादसे को भूल सके।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सामूहिक दुष्कृत्य की शिकार छात्रा का मनोबल बनाए रखने के लिए उसकी शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कर रही तैयारियों के लिए सरकार को उसे मोरल सपोर्ट करना चाहिए। उसकी कोचिंग का इंतजाम ऐसे स्थान पर करना चाहिए, जहां वह इस हादसे को भूल कर अपने लक्ष्य को एकाग्र कर सके। सिंह ने कहा कि सरकार को कानूनी प्रक्रिया भी इस तरह अपनानी चाहिए, जिसमें छात्रा और उसके परिवार को जिह्लत न उठाना पड़े।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के लिए मैत्री महिला पुलिस, सीएसआर योजना में भोपाल को मिले 30 दो पहिया वाहनों के बारे में सवाल किया है कि यह वाहन कहां हैं और इसकी पिछले दो माह की उपलब्धि क्या हैं? सिंह ने कहा कि 12 सितंबर 2017 को महिला मैत्री सुरक्षा सेवा की शुरूआत करते हुए गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा था कि यह संवेदनशील और छेड़छाड़ वाले क्षेत्रों में निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इन वाहनों का कोई अता-पता शहर में नहीं है कि ये वाहन कहां चल रहे हैं। सभी संसाधनों से सुसज्जित यह वाहन किस काम में आ रहे हैं, यह सरकार को जनता को बताना चाहिए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com