कांग्रेस ने प्रदेश भर में गांधी प्रतिमा के सामने दिया मौन धरना
भोपाल : ग्वालियर में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा दौलतगंज में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने और उनका मंदिर बनाने की घोषणा करने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश कांग्रेस ने गोडसे की मूर्ति स्थापित करने और मंदिर बनाने की घोषणा के विरोध में आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर एक घंटे का मौन धरना दिया। भोपाल में पुरानी विधानसभा मिंटो हाल के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस ने धरना दिया। धरने में प्रदेश महामंत्री एवं जिला शहर अध्यक्ष पीसी शर्मा सहित कई नेता मौजूद थे। वहीं इंदौर में भी गांधी प्रतिमा के सामने मौन धरना दिया गया। यहां पर जिला अध्यक्ष प्रमोद टंडन, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, राजेश चौकसे, पिंटू जोशी सहित कई नेता शामिल हुए। विदिशा में नीमताल पर गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया गया। प्रदेश भर में आयोजित हुए मौन धरने के बाद कांग्रेस के स्थानीय नेताओ ने कलेक्टर को राष्टÑपति के नाम ज्ञापन सौंप कर गोडसे की प्रतिमा को तत्काल जब्त करने की मांग की।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com