-->

Breaking News

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने की अनेक विभागों की प्रगति की समीक्षा


आदित्य सराठे (8962549766)
रायसेन,ब्यूरो  : कलेक्ट्रेट कार्यालय में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने बैठक आयोजित कर अनेक विभागों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सुल्तानपुर में 11 नवम्बर को आयोजित होने वाले लोक कल्याण शिविर तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने लोक कल्याण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितलाभ तथा निर्माण एवं विकास कार्यो के प्रस्तावित लोकार्पण एवं शिलान्यास की विस्तार से जानकारी दी।
 
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री पटवा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान किनगी सुल्तानपुर की नलजल योजना के विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बंद नलजल योजनाओं को भी चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान बांधों एवं तालाबों में पानी के भण्डारण के अनुरूप किसानों को सिंचाई के लिए तथा आगामी माहों में पेजयल के लिए सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने बताया कि जिले में जल के भण्डारण के अनुरूप ही किसानों को कम पानी वाली फसलें लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
 
श्री पटवा ने कृषि, उद्यानिकी, पंचायत ग्रामीण विकास, महिला बाल विकास, विद्युत सहित अनेक विभागों की समीक्षा करते हुए आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने तथा समय सीमा में आवेदन पत्रों एवं शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री अमनवीर सिंह बैंस, अपर कलेक्टर श्री एमके जैन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com