-->

Breaking News

पंचायत समन्वय अधिकारी निलंबित, एक हितग्राही को दो बार दिया आवास योजना का लाभ


आदित्य सराठे (8962549766)
रायसेन,ब्यूरो  : शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा एक हितग्राही को आवास योजना से दोबारा लाभान्वित करने पर कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत के पंचायत समन्वय अधिकारी श्री राजेश अवस्थी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री अवस्थी का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय औबेदुल्लागंज नियत किया गया है तथा श्री अवस्थी को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के पंचायत समन्वय अधिकारी श्री राजेश श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2013-14 में ग्राम पंचायत भोजपुर के हितग्राही श्री नारायण सिंह आ. श्री भागीरथ को आवास स्वीकृत कराया जाकर प्रथम किश्त प्रदाय की गई। जबकि हितग्राही को पूर्व में ही वर्ष 2002-03 में लाभांवित किया जाकर वर्ष 2006-07 में हितग्राही को आवास मरम्मत की राशि भी प्रदाय की गई थी। श्री अवस्थी द्वारा ग्राम पंचायत से बिना प्रस्ताव अनुमोदन प्राप्त किए हितग्राही श्री नारायण सिंह को योजना का दोबारा लाभ दिया गया, जिसकी जांच एसडीएम गौहरगंज द्वारा की गई। जांच में ज्ञात हुआ कि ग्राम पंचायत से बिना प्रस्ताव प्राप्त किए श्री अवस्थी द्वारा संबंधित हितग्राही को जानबूझकर दोबारा लाभ दिलाया गया। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com