-->

Breaking News

प्रधानमंत्री के मनीला प्रवास से भारत की सुरक्षा मजबूत होगीः सिसौदिया


प्रवीण तिवारी
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फिलीपींस प्रवास के समय कहा था कि अब भारत एक्ट ईस्ट पालिसी को अमल में लाकर राष्ट्रीय सुरक्षा का सशक्तिकरण करेगा। अपने चार दिवसीय फिलीपींस दौरे में प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा आसियान समिट में भी भाग लिया। जहां अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से औपचारिक मुलाकात के बाद गहरे ताल्लुकातों का विस्तार किया। ट्रंप चीन से कडवा स्वाद लेकर लौटे मनीला में श्री नरेन्द्र मोदी से मिले है। चीन की विस्तारवादी तासीर में कहीं कोई फर्क न देखकर शिखर सम्मेलन में श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका की मैत्री सिर्फ परस्पर हितों तक सीमित न रहे। इसकी परिधि विश्व मानवता कल्याण तक विस्तृत होना चाहिए। ट्रंप ने चर्चा के दौरान एशिया प्रशांत की जगह हिन्द प्रशांत कहकर अपने बदले नजरिया से दोस्तों और प्रतिद्वंदियों को चैंका दिया। समुद्रीय सीमाओं को स्वतंत्र रहने देने के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को नकार कर चीन ने अनेक देशों को चुनौती दे दी है। इसी परिप्रेक्ष्य में ट्रंप का एशिया प्रशांत को हिन्द प्रशांत सागर कहना चीन के लिए चतुर्भुजी गठजोड़ का एक संकेत बन चुका है।
 
उन्होंने कहा कि ट्रंप के नजरिए में हुआ यह बदलाव भारत की कूटनीति की सफलता का द्योतक है। मोदी और ट्रंप की बैठक के पहले ही मनीला में भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक में स्क्रिप्ट पहले ही तैयार की जा चुकी थी। मनीला में आसियान बैठक के आजू बाजू में बने चतुष्कोष्णीय गठबंधन की विश्वव्यापी चर्चा हो रही है। भले ही उजागर न करें लेकिन चीन के माथे पर बल पड़ गए है।
 
सिसौदिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरसिंह राव ने लुक ईस्ट पाॅलिसी को जन्म दिया था किंतु श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरी पड़ोसी के बढ़ते विस्तारवाद की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए जिस चतुष्कोणीय गठजोड़ की कल्पना की वह सेर को सवा सेर कही जा सकती है। इस चतुष्कोणीय गठजोड़ में अमेरिका, भारत, जापान और आस्टेªलिया शामिल हो चुके है। चीन से सभी के रिश्ते भले ही प्रतिद्वंदितापूर्ण न हो लेकिन खटास तो पड़ चुकी है। चीन ने जिस तरह अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा पर अतिक्रमण किया है। उससे दर्जन भर से ज्यादा पड़ौसी अपनी संप्रभुता पर आक्रमण से जोड़ रहे है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com