-->

Breaking News

भाजपा विधायक जालम सिंह की कार से एक्सीडेंट



भोपाल : हबीबगंज इलाके में स्थित अवंतिका क्लब के सामने आज सुबह भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल की एक्यूवी कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। करीब 15 मिनट तक चली बहस के बीच दोनों पक्षो में समझौता हो गया। इसलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के अनुसार नरसिंहपुर से भाजपा विधायक की एक्यूवी कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 5457 से अवंतिका क्लब के सामने से गुजर रही थी। तभी मोड़ आने पर सामने से आई स्कूटी से उनकी कार टकरा गई। अचानक हुए हादसे में स्कूटी सवार को मामूली चोट भी आई, जबकि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की खबर लगते ही मौके पर एफआरवी भी पहुंच गई थी। जहां पुलिस के आते ही मात्र 15 मिनट में दोनों पक्षों के बीच समझौत हो गया। कार भाजपा विधायक सिंह के बेटे का दोस्त सुशील राजपूत चल रहा था। मामला बढ़ता देख कि सुशील राजपूत ने कहा कि वह स्कूटी को ठीक करवा देगा, इसके बाद मामला शांत हो गया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं की है। बताया जाता है कि गाड़ी भगवान सिंह के नाम से आरटीओ की वेबसाइड पर रजिस्टर्ड है। भगवान सिंह भाजपा विधायक के भाई बताए जा रहे हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com