नोटबंदी देशहित में बड़ा फैसला भाजपा मनायेगी कालाधन विरोधी दिवस : कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, महामंत्री श्री गणेश गोयल, श्री नानूराम कुमावत, श्री जगदीश करोतिया ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने एवं विदेशों में जमा कालाधन को वापस लाने के लिये जोरदार प्र्रहार करते हुए 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी का ऐतिहासिक फैसला देशहित में लिया था।
आपने आपने बताया कि प्रधानमंत्रीजी के द्वारा लिये गये इस यह ऐतिहासिक फैसले को देश ही जनता ने पूर्णतः स्वीकार करते हुए सफल माना। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय व प्रदेश संगठन द्वारा तय कार्यक्रमों के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी इस दिवस को कालाधन विरोधी दिवस के रूप में मना रही है। इसी संदर्भ में 9 नवम्बर 2017 को शाम 5 बजे भारतीय जनता पार्टी इंदौर की सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों से निकलकर परदेशीपुरा चैराहा पर एकत्रित होकर रैली के रूप में पाटनीपुरा चैराहा तक पैदल मार्च करेंगे। पाटनीपुरा चैराहे पर सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय व सभी विधायक तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com