-->

Breaking News

भाजयुमो ने आतंकवाद का पुतला फांसी पर लटकाया

कश्मीर में युवा मोर्चा अध्यक्ष की हत्या का विरोध जताया

इंदौर : भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री श्री प्रदीप नायर ने बताया कि आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला फांसी पर लटकाया।

आपने बताया कि विगत दिनों आतंकवादियों द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा काश्मीर के अध्यक्ष की हत्या कर दी गई थी, जिसका भाजयुमो द्वारा कढ़ा विरोध करते हुए राजबाड़ा पर आतंकवाद के पुतले को फांसी पर लटकाया। आतंकवादी कश्मीर सहित देश के कई हिस्सों में घटनाओं को अंजाम दे रहे है। आतंकवादियांें का कोई मजहब व जाति नहीं होती, वे तो दहशत फैलाने के लिये हिन्दू हो या मुस्लिम सभी की जान के दुश्मन है। कश्मीर में पहले आतंकवादियों ने जिहाद के नाम पर हिन्दुओं निशाना बनाया। अब राष्ट्रवादी मुस्लिमों को घर से अपहरण कर जान से मार रहे है। कुछ दिन पहले लेप्टिनेंट फयाज को घर से अपहरण कर मार दिया था। अब कश्मीर के शौपिया जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष गौहर एहमद बट का गलाकाट कर बेरहमी से मारा। जिससे मालूम पड़ता है कि जिहाद के नाम पर आतंक फैलाने वाले राष्ट्रवादी मुस्लिम नौजवानों को भी नही बक्क्ष रहे है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने साथी शोपिया जिला अध्यक्ष गौहर के हत्या से आक्रोशित होकर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे के नेतृत्व में संपूर्ण मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में इंदौर के राजबाड़े पर आज आतंकवाद का पुतला फांसी पर लटका कर श्री गौहर एहमद बट को भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित कर गौहर एहमद बट अमर रहे के नारे लगाये।

कार्यक्रम में युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्री प्रदीप नायर, श्री ऋषिसिंह खनूजा, श्री निक्की करोसिया, आबिद खान, सौगात मिश्रा, विकास यादव सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com