-->

Breaking News

जैतहरी में आयोजित कौशल विकास, स्वरोजगार सह अन्त्योदय मेला में आज शामिल होंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री

जैतहरी में आयोजित कौशल विकास, स्वरोजगार सह अन्त्योदय मेला में आज शामिल होंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

जिला मुख्यालय के नजदीकी जनपद पंचायत जैतहरी मुख्यालय में आज कौशल विकास, स्वरोजगार सह अन्त्योदय मेला, विकास यात्रा के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान मुख्य आतिथ्य के रूप में शामिल होंगे। अपरान्ह 1ः40 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चैहान के साथ मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण व अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री संजय पाठक तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण शिरकत करेंगे। बताया गया है कि मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पहले जिले के 235.83 करोड़ रु. के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। 

तत्पश्चात् वे कन्या पूजन करेंगे। कन्यापूजन के पश्चात् एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर मंचीय कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही  जनता को संबोधित करेंगे। जिला सत्कार अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम निम्नानुसार है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान दोपहर 1ः40 बजे जैतहरी में हेलीकाप्टर से आएंगे तथा कौशल विकास, स्वरोजगार सह अन्त्योदय मेला, विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात् अपरान्ह 3ः20 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा राजेन्द्रग्राम के लिए प्रस्थान करेंगे। राजेन्द्रग्राम पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। तत्पश्चात् शाम 4ः05 बजे राजेन्द्रग्राम से हेलीकाॅप्टर द्वारा उमरिया एयर स्ट्रिप के लिए प्रस्थान करेंगे। सम्मेलन में युवाओं के कौशल संवर्धन एवं रोजगार प्राप्त किये हुए युवाओं के सफलता की कहानी का प्रदर्शन किया जाएगा एवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के संबंध में स्टाॅल लगाएं जाएंगे। जिले में स्थित प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण पूर्ण कर निजी कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इन युवाओं ने जिले में उपस्थित संस्थानों से वेल्डिंग, फिटर, औद्योगिक सिलाई मशीन, गारमेंट निरीक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। नए उद्यमों को प्रारंभ करने के लिए पात्र युवाओं को ऋण का स्वीकृति पत्र वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वसहायता समूहों को ऋण का स्वीकृति पत्र दिया जाएगा। भावांतर भुगतान योजनांतर्गत पंजीकृत कृषकों जिन्होंने अधिसूचित फसल का विक्रय 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य किया है। उन्हें योजना के अनुसार लाभ का वितरण पत्र दिया जाएगा। साथ ही जनमानस को उन्नत एवं आधुनिक यंत्रों के माध्यम से कृषि करने के तरीकों से अवगत कराया जाएगा। विभागीय प्रदर्शनियों के माध्यम से आधुनिक कृषि यंत्रों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। कपिलधारा, खेत तालाब एवं लेयर मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए हितलाभ का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल में पशु पालन, उद्योग, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, अन्त्यावसायी, आजीविका एवं अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर क्रियान्वित योजनाओं के बारे में विधिवत् जानकारी, पात्रता की शर्ते, लाभ वितरण के नियम व  प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी। विभिन्न योजनाओं से लाभ प्राप्त कर अपनी जीविका में सकारात्मक एवं उत्तरोत्तर उन्नति के मार्ग में चल रहे जिले के सफल नागरिकों के अनुभवों से भी उपस्थितजनों को अवगत कराया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com