धौनी को लेकर मांजरेकर ने कसा तंज, बोले- धौनी अब पहले जैसे गेम चेंजर नहीं रह गए
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर कुछ बहुत तीखी बातें कही हैं। मांजरेकर की माने तो धौनी अब पहले जैसे गेम चेंजर नहीं रह गए हैं। इतना ही नहीं मांजरेकर ने यहां तक कहा कि मौजूदा समय में धौनी टीम को जीत दिलाने के लिए दूसरों पर आश्रित रहते हैं।
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई ट्वंटी20 सीरीज के बाद से धौनी को लेकर कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने तीखी टिप्पणियां की हैं, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने मिलकर धौनी का बचाव किया था। मांजरेकर के बयान ने एक बार फिर इस आग को हवा दे दी है।
खुद धौनी ने अपनी आलोचनाओं को लेकर कहा था कि हर किसी की अपनी राय होती है, और हमें लोगों की राय का सम्मान करना चाहिए। मांजरेकर ने धौनी को लेकर क्रिकइंफो में कॉलम में लिखा है, 'वो पहले जैसे गेम चेंजर थे अब वैसे गेम चेंजर नहीं रह गए हैं। पहले वो अपनी मर्जी से छह गेंदों पर चौका, छक्का जड़ सकते थे लेकिन अब वो ऐसा एक ही गेंद पर कर पाते हैं। अब वो बाकी खिलाड़ियों पर जीत के लिए ज्यादा आश्रित रहते हैं।'
धौनी के प्रदर्शन की वीवीएस लक्ष्मण, अजित अगारकर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी। वहीं विराट और शास्त्री धौनी के समर्थन में उतरे थे। इतना ही नहीं मांजरेकर ने धौनी की तुलना कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के करियर के आखिरी समय के प्रदर्शन से भी की।
मांजरेकर के मुताबिक, 'करियर के अंत में कपिल अपनी नॉर्मल स्पीड की आधी स्पीड से गेंदबाजी करने लगे थे, लेकिन बावजूद इसके उनका औसत काफी अच्छा था। हालांकि वो विकेट नहीं ले पा रहे थे। आखिरी की 24 पारियों में कपिल देव ने महज 26 विकेट लिए थे। वहीं तेंदुलकर का औसत आखिरी 25 पारियों में 27 का था।'
मांजरेकर ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का औहदा टीम में उसे चुने जाने को लेकर कोई फैक्टर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'किसी खिलाड़ी का स्टेटस या रेप्युटेशन उसे टीम में चुने जाने का फैक्टर नहीं होना चाहिए। टीम में चुने जाने के लिए सभी खिलाड़ियों का क्राइटेरिया एक जैसा ही होना चाहिए। पहले किया गया प्रदर्शन फैक्टर हो सकता है, क्योंकि महान खिलाड़ी कुछ अलग कर सकते हैं। लेकिन टीम में चुनते समय उनकी स्किल्स, फिटनेस के अलावा ये भी देखूंगा कि वो टीम प्लेयर के तौर पर कैसे हैं।'
मांजरेकर ने इसके अलावा कहा, 'महान खिलाड़ियों के सिलेक्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया का तरीका सबसे अच्छा है।' उन्होंने कहा कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन धौनी से बेहतर है लेकिन वो टीम से बाहर हैं, इस पर बात होनी चाहिए और इस मुद्दे का हल निकाला जाना चाहिए।
उनके मुताबिक, 'ये हमारे देश के डीएनए में है ना? हम अपने खिलाड़ियों को महान होने के अलाव भगवान जैसा दर्जा दे देते हैं। लेकिन क्रिकेट में हमारे पास एक भगवान पहले से ही है। ऐसे में धौनी को कुछ और बनना पड़ेगा।'
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com