-->

Breaking News

SP की अनूठी पहल: आचार्य संत को पहनाया हेलमेट ताकि...


हरदा : दोपहिया वाहन चालाक हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं और सड़क हादसों में खुद को सुरक्षित रखें, इस दिशा में जागरूकता फैलाने हरदा जिले के पुलिस अदीक्षाक राजेश कुमार सिंह ढेरों प्रयास करते आ रहे हैं। बुधवार को उन्होंने इस दिशा में एक और सराहनीय पहल की।

एसपी राजेश कुमार सिंह ने ग्राम नीमगांव पहुंच कर यहां पधारे आचार्य संत डॉ श्री गोवर्धन राम जी शिक्षा शास्त्री से भेंट की और  उन्होंने आचार्य संत को उपहार स्वरूप एक हेलमेट भेंट किया और निवेदन किया कि प्रवचन के दौरान लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने के लिए प्रोत्साहित करें। वर्तमान में देखा जा रहा है कि दोपहिया वाहन चलाते समय दुर्घटना हो जाने पर कई लोग काल कलवित हो गए हैं और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं कई बार यह भी देखा गया है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण किए हुए चालक दुर्घटना के समय चोट लगने से बच गए हैं। आचार्य संत श्री द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय की इस पहल की सराहना की और स्वयं हेलमेट अपने मस्तक पर धारण किया।

इस अवसर पर यातायात प्रभारी  जेयू सिद्दीकी, बिश्नोई समाज के अध्यक्ष बद्री प्रसाद कालीराणा अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के सचिव हीरालाल खोखर, भूपेश पटेल, दिनेश झुरिया, युवा नेता राजेश गोदारा और बिश्नोई समाज के काफी लोग उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने एकमत होकर पुलिस अधीक्षक की इस पहल का स्वागत किया।  प्रदेश में संभवतः पहला अवसर है कि किसी पुलिस अधिकारी द्वारा आम जनता को हेलमेट पहनने की प्रेरणा देने की लिए धर्मगुरुओं के माध्यम से प्रचार प्रसार किए जाने की पहल की है जो कि अनुकरणीय है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com