-->

Breaking News

पिंक ड्रायविंग लायसेंस शिविर में 112 युवतियों को मिले ड्राईविंग लाईसेंस



परिवहन कार्यालय सतना में शिविर सम्पन्न

 अबधबिहारी सिंह एमपी ऑनलाइन सतना ब्यूरो
सतना : क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सतना एवं महिला सषक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओ एवं युवतियो के लिये पिंक ड्रायविंग लाईसेंस शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर ममता पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा सिंह, वन समिति के सभापति उमेश प्रताप सिंह, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती शैला तिवारी, सांसद प्रतिनिधि सुकन्या तथा लाडली लक्ष्मी योजना श्रीमती नीता सोनी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी राजेन्द्र बांगरे, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, बाल संरक्षण अधिकारी अमर सिंह चैहान सहित आर0टी0ओ0 कार्यालय का समस्त स्टाफ सामाजिक कार्यकत्र्ता आंगनवाडी कार्यकत्र्ता महिलाए एवं युवतियां बडी संख्या मे उपस्थित रही। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओ और युवतियो के लिये लाईसेंस फीस मे शत-प्रतिषत छूट देकर निःषुल्क ड्राईविंग लाईसेंस बनाये जा रहे है। उन्होने इस प्रयास को महिला सषक्तिकरण की दिषा मे महत्वपूर्ण कदम बताया। महापौर ममता पाण्डेय ने शासन की इस अभिनव पहल की सराहना करते हुये ज्यादा से ज्यादा कालेजी स्टूडेंट और महिलाओ को अपने ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने की अपील की। षिविर में कुल 140 महिलाओ और युवतियो के लर्निग लाईसेंस के आवेदन आॅनलाईन पंजीकृत किये गये। जिनमे से ड्राईविंग टेस्ट के पष्चात् 112 युवतियो को ड्राईविंग लाईसेंस का वितरण किया गया। शेष 25 ड्राईविंग लाईसेंस बनाने के लिये शुक्रवार की तिथि निर्धारित की गई है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओ और युवतियो के लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया परिवहन कार्यालय मे निरन्तर चलती रहेगी। पिंक ड्राईविंग लाईसेंस षिविर के तहत विषेष कैम्प आगामी 15 और 22 दिसम्बर को भी आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकत्र्ता बरमेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। षिविर में शहर के विभिन्न महाविद्यालयो की छात्राए आंगनवाडी कार्यकत्र्ता शौर्या दल के सदस्य एवं सामान्य महिलाओ सहित सोहावल मझगवां नागौद अमरपाटन मैहर विकासखण्डो के ग्रामीण अंचलो से भी महिलाए उपस्थित हुई जिनके लाईसेंस स्थानीय आर0टी0ओ0 कार्यालय मे बनाये गये।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com