-->

Breaking News

रामपुर बघेलान में पदस्थ भ्रष्ट SDM को हटाने तीसरे दिन भी अनशन जारी


अनशन करियो के घटे कई किलो वजन

अबधबिहारी सिंह एमपी ऑनलाइन सतना ब्यूरो
सतना (रामपुर बघेलान) : जिले के रामपुर बघेलान में पदस्त एस डी एम शैलेंद्र सिंह के खिलाफ जनप्रतिनिधियों से आमरण अनशन में तीसरे दिन भी जारी रहा वही प्रशानिक अधिकारियों द्वारा अनशन करियो से दूरी बनाए रखा लेकिन अनसन करियो द्वारा एस डी एम को हटाने को लेकर अड़े रहे जनप्रतिनिधियों की खासी भीड़ रही वही तीसरे दिन महिलाओं ने फिर संभला मोर्चा श्रीमती कुसुम कुशवाहा सरपंच महुरक्ष  व कु. सीमा साकेत सरपंच ग्राम पंचायत विरनाई एवं नोखेलाल बाबा सरपंच ग्राम पंचायत बाठिया ने अन्य जल त्याग कर अनसन में बैठी वही दूसरे दिन भी संतोष कुशवाहा अध्यक्ष जलउपभोक्ता हिनौती, शालिक सिंह सरपंच बढौरा, आमरण अनशन भूख हड़ताल में बैठ गए है जबकि इससे पूर्व पहले दिन जिन अनशन करियो ने मोर्चा संभाला था उसके मेडिकल जांच में बजन काफी कम हुआ जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय है उमेश शुक्ला जनपद सदस्य रामपुर, नागेंद्र सिंह करमऊ जनपद सदस्य रामपुर,ज्ञानेंद्र सिंह सरपंच डढ़िया भूख हड़ताल में बैठे हुए है वही काँग्रेस पार्टी के नेताओ ने जनप्रतिनिधियों का अनशन स्थल में पहुच कर समर्थन किया इस दौरान रामपुर बाघेलान ब्लाक अध्यक्ष रामशंकर पयासी,सज्जन सिंह तिवारी अंजनी शुक्ला सुनील द्विवेदी मुनेस्वर बड़गईया के के गौतम  व अन्य कई नेताओं ने द्वारा एस डी एम को तत्काल हटायें जाने की बात की साथ ही ब्लाक अध्यक्ष रामशंकर पयासी द्वारा अपने उद्यवोधन मे कहा कि आधिकारी को जल्द हटाये नही तो काँग्रेस पार्टी उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी , साथ ही आमरण अनशन में बैठे जनप्रतिनिधियों के समर्थन में क्षेत्र   के जनप्रतिनिधि अपनी उपास्थि दर्ज कराई जिसमे मुख्य रूप से रमाकांत मिश्रा खारी, सत्यभान सिंह उपाध्याक्ष जनपद पंचायत रामपुर बघेलान एड विनोद शुक्ला श्रीमती कल्पना तिवारी श्रीमती कुसुम देवी कुशवाहा अनुराग शर्मा प्रमोद गौतम इंद्रमणि गौतम पृथ्वीराज सिंह अवधेश सिंह अशोक कोल एड रावेंद्र सिंह एड शैलेंद्र सिंह भूपेंद्र द्विवेदी शिवेंद्र सिंह ए. एल. सिंह लालबहादुर सिंह  ज्ञानेंद्र त्रिपाठी आदित्य गौतम भाईलाल प्रजापति सुदामा त्रिपाठी रामायण कोल रामावतार सिंह सुखनंदन सिंह धनेश पांडेय संतोष कुमार सिंह शिवकुमार कुशवाहा शांतिभूषण सिंह दयाशकर रामविश्वास सिंह धनपत द्विवेदी मृत्युंजय सिंह जगतराज सिंह चंद्रभान गौतम अचिलेश पयासी हनुमान तिवारी नरेंद्र मिश्रा कुंजविहारी श्रीमती रूपा शुक्ला सियाबति आदिवासी सरोज आदिवासी मुन्ना बड़गईया गोरे लाल सिंह सम्पत सिंह  आदि सैकड़ो लोग उपस्थित हो कर अपना समर्थन अनशनकारियों को दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com