-->

Breaking News

उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके, उत्तराखंड में भूकंप का केंद्र, तीव्रता 5.5



नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में शाम करीब नौ बजे जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। थोड़ी देर तक सब कुछ हिलता रहा। इसके बाद लोगों ने समझा कि भूकंप आया है। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तराखंड में देहरादून से पूरब करीब 121 किलोमीटर दूर रुद्रप्रयाग जिले में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 आंकी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक शाम 8 बजकर 49 मिनट पर भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप के झटके उत्तराखंड के देहरादून, रूड़की समेत यूपी-हरियाणा में भी महसूस किए गए। अभी तक भूकंप से किसी तरह की जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं है।

बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाके में आता है। यह हिमालयन क्षेत्र में पड़ता है। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का झटका महसूस करते ही लोग घरों से बाहर आ गए। कुछ लोगों ने अपने अनुभन सोशल मीडिया पर भी साझा किए। बता दें कि पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में यह दूसरा भूकंप है। मंगलवार को भी वहां 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।समाचार एजेंसी एएनआई  के मुताबिक भूकंप का केंद्र 30 किलोमीटर की गहराई में था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com