गौ अभ्यारण्य के निर्माण में कहीं भी किसानों की जमीन नहीं ली जायेगी : सांसद जनार्दन मिश्र
रीवा : सांसद जनार्दन मिश्र ने आज बसामन मामा में बनने वाले गौ अभ्यारण्य स्थल का दौरा किया। उन्होंने पशु शेड के लिये आवंटित जमीन और चरनोई जमीन का निरीक्षण किया। जमीन निरीक्षण के दौरान सांसद ने कहा कि इस गौशाला अभ्यारण्य बनाने के लिये शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है और राशि भी आवंटित कर दी गई है। शीघ्र ही इसके फेंसिंग का काम शुरू हो जायेगा। शासन ने किसानों के हितों को देखते हुये ही गौ अभ्यारण्य बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी किसानों की जमीन नहीं फंसेगी और न हीं उनकी फसलें खराब होंगी। इसके लिये वृहद कार्ययोजना बनायी गई है। जिसके अन्तर्गत पशु शेड और गायों के चरने के स्थान पर चारों ओर फेंसिंग करायी जायेगी। सांसद ने कहा कि गौ अभ्यारण्य का निर्माण हो जाने से किसानों की फसलों को आवारा मवेशी नुकसान नहीं पहुंचा पायेंगे। जिससे उनकी एक बड़ी समस्या का हल किया जा सकेगा। सांसद ने बताया कि इस गौ अभ्यारण्य का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा होने पर जिले के कई अन्य स्थानों में भी गौ अभ्यारण्य का निर्माण कराने की योजना है। जिसका उद्देश्य कृषकों की फसलों को आवारा मवेशियों से सुरक्षित रखना है।
इस अवसर पर जिला गौपालन एवं पशुधन समिति के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने किसानों को आश्वस्त किया कि गौ अभ्यारण्य के निर्माण में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री जी के निर्देशानुसार अभ्यारण्य का निर्माण गुणवत्तापूर्वक कराया जायेगा। साथ ही अभ्यारण्य में फेंसिंग करायी जायेगी जिससे किसानों की फसलों को नुकसान न हो। किसानों ने गौ अभ्यारण्य बनने पर हर्ष व्यक्त किया व समवेत स्वर में कहा कि यह निर्णय किसानों के हित में है।
इससे पूर्व सांसद ने पुर्वा रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर अभ्यारण्य में गायों के लिये पशु शेड निर्माण तथा अन्य कार्यों के बारे में जानकारी ली। बैठक में गौ शेड के निर्माण, पानी की व्यवस्था के लिये ट्यूबबेल का खनन, चारा गोदाम, दाना गोदाम सहित अन्य आवश्यक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में राजेश पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सिरमौर, डी.एफ.ओ. विपिन पटेल, एसडीएम सिरमौर ए.के. सिंह, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com