रीवा : चर्चा करने थाने बुलाया और अभद्रता कर लॉकअप में ठूंस दिया
रीवा। आटो चालक संघ के अध्यक्ष रामदयाल साहू के साथ संजय गांधी अस्पताल परिसर में ठेकेदार के गुर्गो के साथ हुए विवाद का मामला अब तूल पकड़ने लगा है और गुरूवार को आटो चालक लामबंद होकर थाने पहुंच गए। इस दौरान आटो चालकों और पुलिस के बीच भी विवाद होना सामने आया है। संघ के अध्यक्ष रामदयाल साहू ने बताया कि अस्पताल विवाद मामले में चर्चा करने के लिए सिविल लाइन थाने की पुलिस उन्हें थाने में बुलाया था।
वहां मौजूद एक इंस्पेक्टर ने न सिर्फ उनके साथ अभद्र व्यवहार किया बल्कि हाथापाई कर उन्हें लॉकअप में ठूंस दिया। अध्यक्ष के साथ हुई इस तरह की घटना के बाद आटो चालक संघ के साथ-साथ मजदूर संघ के पदाधिकारी भी थाने में एकत्रित हो गए और घटना को लेकर आक्रोशित रहे। उन्होंने बताया कि इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। मामला सुलझ गया तो ठीक नहीं है तो आटो चालक हड़ताल करके शहर के आटो के पहिए रोक देंगे।
वहां मौजूद एक इंस्पेक्टर ने न सिर्फ उनके साथ अभद्र व्यवहार किया बल्कि हाथापाई कर उन्हें लॉकअप में ठूंस दिया। अध्यक्ष के साथ हुई इस तरह की घटना के बाद आटो चालक संघ के साथ-साथ मजदूर संघ के पदाधिकारी भी थाने में एकत्रित हो गए और घटना को लेकर आक्रोशित रहे। उन्होंने बताया कि इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। मामला सुलझ गया तो ठीक नहीं है तो आटो चालक हड़ताल करके शहर के आटो के पहिए रोक देंगे।
यह था मामला
संघ अध्यक्ष रामदयाल साहू ने बताया कि विगत दिनों वह अस्पताल मरीज छोड़ने गया था। लौटते समय ठेकेदार के गुर्गो ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। संघ अध्यक्ष का आरोप है कि उनके साथ लूटपाट की भी घटना की गई है और इसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। बल्कि उल्टा आटो चालकों को ही प्रताड़ित करके मामले को दबाने में पुलिस लगी हुई है। इस विवाद को लेकर थाने में दिनभर आटो चालकों का जमघट लगा रहा।
अस्पताल में विवाद मामले में पूछताछ करने के लिए दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था। आटो चालक बात सुनने की बजाय उल्टा धरना आन्दोलन की धमकी देते हुए पुलिस पर गलत आरोप लगाने लगे। उन्हें समझाइश दी जा रही है। सुलझ गया तो ठीक है नहीं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-अरूण सोनी, थाना प्रभारी, सिविल लाइन।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com