-->

रीवा में ऐतहासिक भवनों को ढहाये जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सदस्यों ने किया बहिर्गमन



मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्षी कांगेस के सदस्यों ने सरकार पर एक निजी भवन निर्माता को जमीन देने के लिये रीवा में ऐतहासिक भवनों को ढहाये जाने का आरोप लगाते हुए आज सदन से बहिर्गमन कर दिया

रीवा में अदालत के भवन निर्माण के लिये ऐतहासिक भवन को ढहाये जाने के मुद्दे पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी कांग्रेस के विधायकों ने यह आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से रीवा में ऐतहासिक महत्व के भवनों को ढहाया गया है। अब कोठी परिसर, जहां अदालत के भवन का निर्माण प्रस्तावित है, एक विशेष भवन निर्माता को सौंपा जा रहा है।

राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने इन आरोपों का खंडन करते हुए करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को झाूठे आरोप लगाने की आदत हो गयी है। एक अन्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने भी इस मामले में टिप्पणी की। हालांकि, बाद में अध्यक्ष ने उनकी टिप्पणी को कार्यवाही से विलोपित कर दिया। शुक्ला की टिप्पणी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अजय सिंह ने कहा इस मामले में जांच के लिये सदन के सदस्यों की एक समिति बनायी जानी चाहिये।

सिंह ने यह भी कहा कि यदि उनके आरोप गलत साबित होते हैं तो वह सदन से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद भी जब मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष की मांग नहीं मानी तो कांग्रेस सदस्यों ने सदन की कार्यवाही से बहिर्गमन कर दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com