कुंडलिया डेम में सात दिवसीय सुरक्षा विभाग की कार्यशाला का समापन, कर्मचारियों ने किया सुरक्षा अभ्यास
राजगढ़ : जीरापुर, राजगढ़ जिले की सबसे बड़ी कुंडलिया डेम परियोजना पर पिछले सप्ताह भर से चल रही सुरक्षा विभाग की कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ। इस मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने विभिन्न प्रकार के सुरक्षा अभ्यास का प्रदर्शन किया ।
समापन समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्बोधित कर सुरक्षा के लिये हमेशा सतर्क रहने पर जोर दिया वही कर्मचारियों को प्रणाम पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम की शुरुवात परियोजना प्रबंधक रामजी वर्मा के उदबोधन से हुई उन्होने सुरक्षाकर्मियो को सतर्क रहने व अशोक कुमार झा ने ईमानदारी पूर्वक व अनुशासन पालन करने का सँदेश दिया।नीलेश ऊमक व गजेंद्र सिँह ने सुरक्षाकर्मियो को गणवेश वितरित की .शैलेँद्र सिँह , चंद्रपाल सिँह , राकेश साड़ीवाल , ओईनम गोपेश्वर , पँकज चौधरी , अरनब मँडल , जितेन्द्र ऊर्जने , जुगल बैरागी, आबिद कुरेशी , विवेक सिँह , जितेन्द्र त्रिपाठी पँकज सोलंकी व अमूल्य सिँह सोलंकी ने समस्त सुरक्षाकर्मियों को मिठाई खिलाकर कार्यशाला को सफल बनाने पर बधाई दी। भोपाल से आये प्रशिक्षक त्रिलोचन शिवहरे ने सर्वप्रथम सुरक्षाकर्मियों की कदमताल करायी व अग्निशामक यंत्रों व ऊँचाई पर कार्य करते समय उपयोग किये जाने वाले उपकरणोँ की जानकारी और पर्यावरण व स्वास्थ्य विभाग के अनिल त्यागी व परवेज मंसूरी ने उनको चलाने के बारे में बताया।
कार्यशाला में प्रथम मूरतसींग , द्वितीय रामभाई मिश्रा , व तृतीय दिनेश सिँह को परियोजना प्रबंधक रामजी वर्मा ने प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र व अन्य सुरक्षाकर्मियों को राकेश , मुकुंदबिहारी , जयचंद , रामकिशोर , सोबरन , रमेश , शिवनाथ , भूपेंद्र , अशोक आदि को साँत्वना पुरुस्कार से सम्मानित किया .मेस विभाग प्रभारी राकेश सैलार की ओर से सभी को स्वल्पाहार कराया गया .
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में मानव संसाधन विभाग प्रभारी रंजीत मालवीय का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम के अँत में राष्ट्रीय गीत के बाद इंजीनियर सँतोष पटवा ने प्रशिक्षक त्रिलोचन शिवहरे को पुष्पगुच्छ भेँट किया व सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
समापन समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्बोधित कर सुरक्षा के लिये हमेशा सतर्क रहने पर जोर दिया वही कर्मचारियों को प्रणाम पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम की शुरुवात परियोजना प्रबंधक रामजी वर्मा के उदबोधन से हुई उन्होने सुरक्षाकर्मियो को सतर्क रहने व अशोक कुमार झा ने ईमानदारी पूर्वक व अनुशासन पालन करने का सँदेश दिया।नीलेश ऊमक व गजेंद्र सिँह ने सुरक्षाकर्मियो को गणवेश वितरित की .शैलेँद्र सिँह , चंद्रपाल सिँह , राकेश साड़ीवाल , ओईनम गोपेश्वर , पँकज चौधरी , अरनब मँडल , जितेन्द्र ऊर्जने , जुगल बैरागी, आबिद कुरेशी , विवेक सिँह , जितेन्द्र त्रिपाठी पँकज सोलंकी व अमूल्य सिँह सोलंकी ने समस्त सुरक्षाकर्मियों को मिठाई खिलाकर कार्यशाला को सफल बनाने पर बधाई दी। भोपाल से आये प्रशिक्षक त्रिलोचन शिवहरे ने सर्वप्रथम सुरक्षाकर्मियों की कदमताल करायी व अग्निशामक यंत्रों व ऊँचाई पर कार्य करते समय उपयोग किये जाने वाले उपकरणोँ की जानकारी और पर्यावरण व स्वास्थ्य विभाग के अनिल त्यागी व परवेज मंसूरी ने उनको चलाने के बारे में बताया।
कार्यशाला में प्रथम मूरतसींग , द्वितीय रामभाई मिश्रा , व तृतीय दिनेश सिँह को परियोजना प्रबंधक रामजी वर्मा ने प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र व अन्य सुरक्षाकर्मियों को राकेश , मुकुंदबिहारी , जयचंद , रामकिशोर , सोबरन , रमेश , शिवनाथ , भूपेंद्र , अशोक आदि को साँत्वना पुरुस्कार से सम्मानित किया .मेस विभाग प्रभारी राकेश सैलार की ओर से सभी को स्वल्पाहार कराया गया .
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में मानव संसाधन विभाग प्रभारी रंजीत मालवीय का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम के अँत में राष्ट्रीय गीत के बाद इंजीनियर सँतोष पटवा ने प्रशिक्षक त्रिलोचन शिवहरे को पुष्पगुच्छ भेँट किया व सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com