कुण्डाली को आदर्श ग्राम बनाने कलेक्टर ने चौपाल लगाकर की ग्रामवासियों से चर्चा
गांव के विकास में सहभागी बनें ग्रामवासी- कलेक्टर
कुण्डाली में ग्राम चौपाल आयोजित
आदित्य सराठे (8962549766)
रायसेन,ब्यूरो : सिलवानी तहसील के ग्राम कुण्डाली में कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने चौपाल आयोजित कर कुण्डाली को आदर्श ग्राम बनाने तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं समस्याओं के समाधान के बारे में ग्रामवासियों से विस्तार से चर्चा की। चौपाल में जिला पंचायत के सीईओ श्री अमनवीर सिंह बैंस ने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न हितग्राहीमूलक एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कुण्डाली में ग्राम चौपाल आयोजित
आदित्य सराठे (8962549766)
रायसेन,ब्यूरो : सिलवानी तहसील के ग्राम कुण्डाली में कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने चौपाल आयोजित कर कुण्डाली को आदर्श ग्राम बनाने तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं समस्याओं के समाधान के बारे में ग्रामवासियों से विस्तार से चर्चा की। चौपाल में जिला पंचायत के सीईओ श्री अमनवीर सिंह बैंस ने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न हितग्राहीमूलक एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने कहा कि कुण्डाली ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने में ग्रामवासियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामवासियों को भी सरकार के कामकाज की मॉनीटरिंग करनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी कार्य समय पर हो और गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो। ग्रामवासियों को यह भी देखना होगा कि स्कूल, आंगनबाड़ी समय पर लगे, शिक्षक समय पर आएं, स्कूलों में टाईम टेबल के अनुरूप पढ़ाई हो। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी तथा स्कूलों में बंटने वाले मध्यान्ह भोजन को भी ग्रामवासियों को देखना होगा कि वह अच्छी गुणवत्ता का है या नहीं। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की थोड़ी सक्रियता से गांव से दिशा-दशा बदल सकती है।
कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामवासियों को भी आगे आना होगा। उन्होंने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे स्व-सहायता समूह के माध्यम से स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि गंदगी, सफाई तथा अन्य छोटी-छोटी समस्याओं के लिए ग्रामवासियों को ही मिलकर पहल करनी होगी और उनका समाधान खोजना होगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से घरों में शौचालय बनवाने तथा उनका उपयोग करने के लिए कहा। चौपाल में कई ग्रामवासियों द्वारा शौचालय की राशि नहीं मिलने, पात्रता पर्ची के बाद भी राशन नहीं मिलने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कायर्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। चौपाल में एसडीएम श्री अनिल जैन सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद श्री एल गणेशन द्वारा ग्राम कुण्डाली को गोद लिया गया है।
निरीक्षण एवं कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने बालक छात्रावास के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन तक एप्रोच रोड बनाने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम कुण्डाली में गांव की सड़कों का निरीक्षण किया और स्वच्छता बनाए रखने के लिए ग्रामवासियों को स्वयं आगे आने के लिए कहा। उन्होंने दो मकानों में भर रहे पानी की निकासी के लिए निर्देश दिए।
निरीक्षण एवं कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने बालक छात्रावास के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन तक एप्रोच रोड बनाने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम कुण्डाली में गांव की सड़कों का निरीक्षण किया और स्वच्छता बनाए रखने के लिए ग्रामवासियों को स्वयं आगे आने के लिए कहा। उन्होंने दो मकानों में भर रहे पानी की निकासी के लिए निर्देश दिए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com