-->

Breaking News

सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरे करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरे करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश


 अनूपपुर /


कलेक्टर अजय शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करायें। जिससे स्वीकृत निर्माण कार्यों की सार्थकता तथा आम जन को समय पर लाभ मिल सके। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अनूपपुर जिले के भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं पर अमल एवं विभिन्न घोषणाओं के पालन की भी समीक्षा की। आपने कहा कि सभी घोषणाओं पर शीघ्रता के साथ अमल सुनिश्चित किया जाय। जिन घोषणाओं को जिला स्तर पर पूर्ण करना संभव है, उनके क्रियान्वयन में यदि किसी तरह की समस्या है तो संबंधित अधिकारी तत्काल मुझे अवगत करायें। जिससे उनका निराकरण तत्परता के साथ हो सके। जिन कार्यों में अंतर्विभागीय समन्वय की जरूरत है, विशेषकर निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, खनिज विभाग आदि की जानकारी संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से मुझे दें तथा समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में भी लगातार अवगत कराते रहें। जिससे अंतर्विभागीय समस्याओं का निराकरण किया जा सके। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की जिन घोषणाओं पर राज्य स्तर से अमल होना है। उनके क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारी सतत् रूप से अपने राज्य स्तरीय कार्यालय के सम्पर्क में रहकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। यदि समन्वय में किसी तरह की समस्या है तो मेरे माध्यम से अर्द्धशासकीय पत्र भेजकर उन पर अमल कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस. चैधरी ने विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की जानकारी दी तथा कहा कि कोई भी निर्माण कार्य लंबे समय तक लंबित नहीं रहना चाहिए। ऐसा होने से कार्य की लागत बढ़ती है तथा जिस उद्देश्य के लिए निर्माण कार्य स्वीकृत किया जाता है, उसकी पूर्ति भी संभव नहीं हो पाती है। वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियांशी सिंह ने ऐसे कार्य जो वन विभाग की सीमा में आने के कारण लंबित हैं के संबंध में कहा कि जिला स्तर से जिन कार्यों के क्लियरेंस देना संभव है, वह शीघ्र कर दिया जाएगा। जो कार्य उनके अधिकारिता क्षेत्र में नहीं है, उनके संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने की सलाह दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव, विभिन्न निर्माण विभागों लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री, विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com