आदिगुरू शंकराचार्य के पाद पूजन, संतो ंके सम्मान एवं कन्या पूजन के साथ एकात्म यात्रा का पवित्र नगरी अमरकंटक में हुआ आगाज साधु संत , प्रभारी मंत्री जनप्रतिनिधि, एवं बड़ी संख्या में आमजन की रही उपस्थिति
आदिगुरू शंकराचार्य के पाद पूजन, संतो ंके सम्मान एवं कन्या पूजन के साथ एकात्म यात्रा का पवित्र नगरी अमरकंटक में हुआ आगाज
साधु संत , प्रभारी मंत्री जनप्रतिनिधि, एवं बड़ी संख्या में आमजन की रही उपस्थिति
अनूपपुर / पूरे देष सहित मध्यप्रदेष को एकता के सूत्र में बांधने के उद्देष्य से प्रदेष सरकार द्वारा शुरू की गई एकात्म यात्रा का शुभारंभ माॅ नर्मदा की उद्गम स्थली एवं सप्त ऋषियों की तपस्थली पवित्र पगरी अमरकंटक में गरिमामय एवं भव्यकता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रदेष शासन के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा जनसमुदाय के साथ आदिगुरू शंकराचार्य के पादुका पूजन के साथ हुआ। पूरे नगर में कलष यात्रा निकाली गई, जो नर्मदा मंदिर से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची।
कार्यक्रम स्थल में आदिगुरू शंकराचार्य के पाद पूजन, संतो ंके सम्मान एवं कन्या पूजन के कार्यक्रम प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संपन्न किये गये। इस अवसर पर विदर्भ से आये श्री रामानन्द जी चार्य (मउनी सरकार), श्री शुकदेवानन्द जी महाराज, बंग्लौर से आये श्री षिवात्मानन्द सरस्वती जी, जबलपुर से आई साध्वी प्रज्ञा भारती, अमरकंटक क्षेत्र के समस्त संतगण, प्रभारी मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र श्री रामलाल रौतेल, विधायक पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र श्री फंुदेलाल सिंह, नगर पंचायत अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पनारिया, अमरकंटक विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष श्री अंविका तिवारी, यात्रा के राज्य संमन्वयक डाॅ0 जितेन्द्र जामदार, कलेक्टर श्री अजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील जैन, यात्रा के जिला समन्वयक श्री बृजेष गौतम, पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह सहित गणमान्य नागरिक पूरे क्षेत्र से आई हुई श्रद्धालु जनता जनार्दन, मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदर्भ से आए श्री रामानन्दचार्य ने कहा कि, सनातन धर्म का बीज नर्मदान्चल में बोया गया था। जिसका प्रसार पूरे देष में हुआ आदिगुरू शंकराचार्य ने वेदों की ध्वनि दी, उपनिषदों को बोल दिये तथा संस्कृति के बीज पूरे देष में बोये, जिससे अखण्ड भारत का निर्माण हुआ जिसका दर्षन हमस ब कर रहें है। पूना से आये 88 वर्षीय संत श्री वसंत गाडगिल जी ने कहा कि मानवता का प्रथम संदेष आदिगुरू शंकराचार्य ने दिया था। वे मानवतावाद के संरक्षक थे। जाति,भाषा , धर्म, संस्कृत से अलग होते हुए ज्ञान को प्रमुखता दी, सुरक्षित एवं संस्कारिक मानव बनने की प्रेरणा दी। बंग्लौर से आये श्री षिवात्मानन्द सरस्वती जी ने कहा कि मध्य प्रदेष सरकार द्वारा शुरू की गई एकात्म यात्रा का संदेष पूरे विष्व में जायेगा। जिसके लिए मध्य प्रदेष सरकार एवं सरकार के मुखिया श्री षिवराज सिंह चैहान धन्यवाद के पात्र है। आपने कहा कि आदिगुरू शंकराचार्य ने सहजता एवं सरलता का संदेष दिया था। उन्होंने चाण्डाल एवं तोते को भी अपना गुरू बनाया था। स्वामी शुकदेवानन्द जी महराज अमरकंटक ने कहा कि एक विचार, एक मत ही एकात्मवाद है। जिसे प्रदेष सरकार ने पूरा कर दिखाया है। प्रदेष शासन के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि मध्य प्रदेष सरकार सदैव से ही मानवतावाद की पक्षधर रही है। सरकार की नीतियों एवं योजनाओं में इसकी झलक देखी जा सकती है। प्रदेष सरकार ने समय-समय पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के माध्यम से प्रदेष की जनता को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है। यात्रा के राज्य संमन्वयक डाॅ0 जितेन्द्र जामदार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि एकात्म यात्रा का शुभारंभ एक साथ प्रदेष के चार स्थानों से हो रहा है। जिसमें अमरकंटक भी एक है। 35 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 22 जनवरी को आंेकारेष्वर में होगा। जहाँ प्रदेष के प्रत्येक ग्राम से विभिन्न धातुओं के कलषों में पवित्र स्थानों की लाई गई मिट्टी एवं धातु से आदिगुरू शंकराचार्य की 108 फिट ऊँची प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। आभार यात्रा के जिला समन्वयक श्री बृजेष गौतम ने व्यक्त किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com