-->

किसान महासम्मेलन में शिवराज ने भरी चुनावी हुंकार, कहा इतिहास बदल देंगें


शिवपुरी : जिस कांग्रेस ने भावांतर योजना का मजाक उड़ाया उस भावांतर योजना के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसान को लाभान्वित किया, कृषक को उसकी उपज का सही दाम मिले, फसल के दाम में कटौती ना हो बल्कि किसान को फसल का लाभ मिले, व्यापारी के बीच किसान ना पिसे, इसे ध्यान में रखते हुए भावांतर योजना लागू की और आज इस योजना से प्रदेश के लाखों किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिला है जिन्हें मजाक उड़ाना था तो वह तो स्वयं उड़ गए(बात कही उप्र नगरीय निकाय चुनाव को लेकर)अब वह क्या करें, कम से कम योजना का मजाक ही उडाÞ लें, अरे हम कहते है कि इन किसानों से जाकर पूछो जो आज हजारों की तादात में यहां मौजूद है इन किसानों को उनकी उपज के बदले भावांतर योजना का लाभ दिलाया गया और आज एक बटन से इन किसानों के खातों में लाखों रुपए की राशि पहुंच गई, इसलिए प्रदेश की भाजपा सरकार का साथ दो और कोलारस के हरेक किसान के साथ प्रदेश सरकार है हम विश्वास दिलाते है कि आप भाजपा का साथ दो तो कोलारस का इतिहास बदल देंगें और विकास की धारा बहा देंगें। यह आह्वान और हुंकार भरी मप्र के मुख्मयंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो स्थानीय बदरवास में स्टेशन ग्राउण्ड पर आयोजित किसान महासम्मेलन एवं भावांतर भुगतान  योजना समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान सर्वप्रथम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम संबोधन से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर कन्या पूजन किया तत्पश्चात स्थानीय भाजपा नेताओं ने सीएम शिवराज का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद प्रभात झा, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजू बाथम, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी, विधायक पोहरी प्रहलाद भारती, विधायक गोपीलाल जाटव, विधायक घनश्याम पिरौनिया, विधायक नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व विधायकगण भैया साहब लोधी, देवेन्द्र जैन, ओमप्रकाश खटीक, वीरेन्द्र रधुवंशी, माखनलाल राठौर, रमेश खटीक, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे सहित बड़ी संख्या में किसान आदि उपस्थित थे।

भावांतर योजना के तहत करोड़ों की राशि से किया लाभान्वित
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समारोह में भावांतर भुगतान योजना के तहत लगभग 31 करोड़ 34 लाख की राशि से 14 हजार 102 किसानों को लाभांवित किया। इस दौरान शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजना के तहत 32 हजार 128 हितग्राहियों को 1 अरब 34 करोड़ 27 लाख की सहायता प्रदाय की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com