नलकूप उत्खनन् पर प्रतिबंध
आदित्य सराठे (8962549766)
रायसेन,ब्यूरो : जिले में भूजल स्तर में गिरावट आने के कारण आगामी महिनों में पेयजल संकट की संभावित स्थिति उत्पन्न होने से आम जनता को पेयजल प्रदाय सुनिश्चित बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे द्वारा संपूर्ण रायसेन जिले की राजस्व सीमा को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। जारी आदेश में जिले की राजस्व सीमा के अंतर्गत सभी तहसीलें रायसेन, गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी, उदयपुरा, बरेली, बाड़ी, सुल्तानपुर तथा गौहरगंज को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर नलकूल उत्खनन प्रतिबंधित किया गया है।
रायसेन,ब्यूरो : जिले में भूजल स्तर में गिरावट आने के कारण आगामी महिनों में पेयजल संकट की संभावित स्थिति उत्पन्न होने से आम जनता को पेयजल प्रदाय सुनिश्चित बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे द्वारा संपूर्ण रायसेन जिले की राजस्व सीमा को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। जारी आदेश में जिले की राजस्व सीमा के अंतर्गत सभी तहसीलें रायसेन, गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी, उदयपुरा, बरेली, बाड़ी, सुल्तानपुर तथा गौहरगंज को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित कर नलकूल उत्खनन प्रतिबंधित किया गया है।
पेयजल परीक्षण अधिनियम के तहत नलकूप उत्खनन हेतु अनुमति प्रदाय करने हेतु सक्षम अधिकारी की शक्तियां संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को प्रदान की गई है। यह आदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के नलकूप उत्खनन पर लागू नहीं होगा। इस आदेश का उल्लंघन मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत दण्डनीय होगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com