-->

Breaking News

पेयजल की व्यवस्था हेतु आकस्मिक कार्य योजना बनायें : कमिश्नर एस.के. पॉल


रीवा : संभागांतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की दृष्टि से अभी से आकस्मिक कार्य योजना बनायें जिसमें राइजर पाइप, मोटर पंप की उपलब्धता के साथ ही नलजल योजनाओं के संचालन आदि को सम्मिलित किया जाय ताकि आने वाले गर्मी में पेयजल आपूर्ति की सुनिश्चितता रहे उक्त आशय के निर्देश कमिश्नर एस.के. पॉल ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिये।

कमिश्नर ने कहा कि जलस्तर के घटने पर निरंतर नजर रखी जाय व अभी से अधिकारी तत्परता बरते ताकि पानी की समस्या न आने पाये। उन्होंने कृषि बोनी की जानकारी प्राप्त करते हुए उर्वरक की उपलब्धता व पर्याप्त भण्डारण के निर्देश दिये। कमिश्नर ने भावांतर योजना के तहत प्रति दो दिवस की प्रगति से उन्हें अवगत कराने के निर्देश बैठक में अधिकारियों को दिये। इस दौरान बताया गया कि जिले में अभी तक 156 धान उपार्जन केन्द्र प्रारंभ हो चुके हैं शेष केन्द्रों में तत्काल धान उपार्जन कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश कमिश्नर ने दिये। उन्होंने किसानों के समय पर भुगतान करते हुए उपार्जित धान को परिवाहन किये जाने की बात कही।

कमिश्नर एस.के. पॉल ने सी.एम. हेल्पलाइन के 300 दिवस से अधिक के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण कराने की बात विभागीय अधिकारियों से कही। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में ग्रामीण आवास निर्माण की प्रगति व स्वच्छता कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी लेते हुए उक्त दोनों कार्यक्रमों में गति लाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर बताया गया कि लालिमा रथ का संभाग में भ्रमण कार्यक्रम जारी किया जा रहा है। आगामी 18 दिसम्बर से 18 जनवरी तक दस्तक अभियान के द्वितीय चरण में कुपोषित बच्चों की पहचान की जायेगी। कमिश्नर ने कहा कि कुपोषण का अभिशाप मिटाने घर-घर दस्तक दी जाय व कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने का कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलें व दवाइयों की पर्याप्त भण्डारण रहे। कमिश्नर ने पेंशन भुगतान एवं उद्यानिकी विभाग में सब्जी उत्पादन की विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त राकेश शुक्ला सहित संभागीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com