हनुवंतिया में जल महोत्सव को नहीं मिला उम्मीद जितना रिस्पांस, अक्टूबर-नवंबर पूरी तरह रहा ठंडा
इंदौर। हनुवंतिया में जल महोत्सव को इस बार उम्मीद जितना रिस्पांस नहीं मिला। अक्टूबर-नवंबर पूरी तरह ठंडा रहा। पर्यटकों ने हनुवंतिया की ओर कम ही रुख किया, लेकिन अब दिसंबर के बचे हुए दिनों से विभाग और इवेंट कंपनी उम्मीदें लगाए बैठी हैं कि बचे हुए दिनों में पर्यटकों का जमावड़ा हो और इवेंट का खर्चा निकल आए।
पर्यटन विभाग ने इस मर्तबा अहमदाबाद की ओम इवेंट कंपनी को पूरा ठेका दिया, लेकिन हॉस्पिटेलिटी विभाग ने अपने पास ही रखी, लेकिन 80 दिन का यह इवेंट काफी लंबा होने से अब पर्यटन विभाग का स्टाफ थक चुका है। सभी दूर से एमपी टूरिज्म का स्टाफ लगाया गया। सूत्रों के अनुसार बात की जाए इवेंट कंपनी की तो उनके भी टेंट खाली ही पडे रहे। एक बार भी बुकिंग पूरी नहीं हो पाई। इस मर्तबा जल महोत्सव 80 दिनों का है, जो 15 अक्टूबर से 2 जनवरी 2018 तक चलेगा।
अब इवेंट और पर्यटन विभाग इस सीजन के सबसे महत्वपूर्ण समय से आस लगाए बैठा हैं क्योंकि क्रिसमस से लेकर नए साल तक अच्छे रिस्पांस की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि अक्टूबर और नवंबर ने निराश ही किया। अब दिसंबर से ही अच्छे रिस्पांस की उम्मीद है। वैसे अब तक की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस बार का जल महोत्सव फलॉप शो साबित हुआ।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक शनिवार-रविवार में इंदौर के लोग काफी और नागपुर का क्राउड आ रहा है। वॉटर एक्टिविटीज काफी अच्छी चल रही है। पानी के बीच हम योगा करवा रहे, जिसका बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। 24 से 31 तारीख तक नया बैंड मंगाया गया है, वहीं डिनर, डांस और एन्जॉय के लिए 2500 रुपए में डांस डीजे की सुविधा दी जा रही है। वहीं रुकना चाहे तो 5000 रुपए में ब्रेकफास्ट सहित रुकने की व्यवस्था कर रहे हैं।
गुजरात का क्राउड अक्टूबर में मिला तो अच्छा रिस्पांस मिला, वहीं नवंबर डल रहा और ठंडा ही रहा। अब दिसंबर में 15 दिसंबर के बाद कई कॉरपोरेट कंपनियां जैसे एचडीएफसी, मेरिको इंडस्ट्री और कई कंपनी के लोग पहुंचेंगे, वहीं हनुवतिया में ही चीफ इलेक्शन कमीशन की मीट हुई। जलगांव के ओराई स्कूल के 200 का दल पहुंचा है। इसके साथ ही और भी दो दिन स्कूल के ग्रुप आने वाले हैं। अब कुछ रिस्पांस मिल रहा है। आगे भी उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर एंड में पर्यटक पहुंचेंगे।
पर्यटन विभाग ने इस मर्तबा अहमदाबाद की ओम इवेंट कंपनी को पूरा ठेका दिया, लेकिन हॉस्पिटेलिटी विभाग ने अपने पास ही रखी, लेकिन 80 दिन का यह इवेंट काफी लंबा होने से अब पर्यटन विभाग का स्टाफ थक चुका है। सभी दूर से एमपी टूरिज्म का स्टाफ लगाया गया। सूत्रों के अनुसार बात की जाए इवेंट कंपनी की तो उनके भी टेंट खाली ही पडे रहे। एक बार भी बुकिंग पूरी नहीं हो पाई। इस मर्तबा जल महोत्सव 80 दिनों का है, जो 15 अक्टूबर से 2 जनवरी 2018 तक चलेगा।
अब इवेंट और पर्यटन विभाग इस सीजन के सबसे महत्वपूर्ण समय से आस लगाए बैठा हैं क्योंकि क्रिसमस से लेकर नए साल तक अच्छे रिस्पांस की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि अक्टूबर और नवंबर ने निराश ही किया। अब दिसंबर से ही अच्छे रिस्पांस की उम्मीद है। वैसे अब तक की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस बार का जल महोत्सव फलॉप शो साबित हुआ।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक शनिवार-रविवार में इंदौर के लोग काफी और नागपुर का क्राउड आ रहा है। वॉटर एक्टिविटीज काफी अच्छी चल रही है। पानी के बीच हम योगा करवा रहे, जिसका बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। 24 से 31 तारीख तक नया बैंड मंगाया गया है, वहीं डिनर, डांस और एन्जॉय के लिए 2500 रुपए में डांस डीजे की सुविधा दी जा रही है। वहीं रुकना चाहे तो 5000 रुपए में ब्रेकफास्ट सहित रुकने की व्यवस्था कर रहे हैं।
गुजरात का क्राउड अक्टूबर में मिला तो अच्छा रिस्पांस मिला, वहीं नवंबर डल रहा और ठंडा ही रहा। अब दिसंबर में 15 दिसंबर के बाद कई कॉरपोरेट कंपनियां जैसे एचडीएफसी, मेरिको इंडस्ट्री और कई कंपनी के लोग पहुंचेंगे, वहीं हनुवतिया में ही चीफ इलेक्शन कमीशन की मीट हुई। जलगांव के ओराई स्कूल के 200 का दल पहुंचा है। इसके साथ ही और भी दो दिन स्कूल के ग्रुप आने वाले हैं। अब कुछ रिस्पांस मिल रहा है। आगे भी उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर एंड में पर्यटक पहुंचेंगे।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com