-->

Breaking News

कड़कड़ाती ठण्ड में 18 दिन से दिव्यांग लगा रहे सरकार से गुहार



भोपाल : चुनावी वर्ष में जहां प्रदेश सरकार कर्मचारियों से लेकर किसानों को मनाने में जुटी हुई है। वहीं राजधानी भोपाल में कड़कड़ाती ठण्ड में अपनी मांगों को लेकर दृष्टिहीन दिव्यांग 18 दिनों से धरना दे रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस आश्वासन देना तो दूर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनसे मिलने भी नहीं पहुंचे। ठण्ड के कारण खुले आसमान में बैठे दिव्यांगों की तबियत भी खराब हो रही है, लेकिन दृष्टीहीन दिव्यांग का हौसला नहीं टूटा और निरंतर वो अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, वहीं प्रदेश के मुखिया प्रदेश के हर वर्ग के जीवन में खुशाली लाने का दावा करते हैं, लेकिन राजधानी भोपाल में ही सरकार से गुहार लगाने वाले इन दिव्यांगों की आवाज अब तक सरकार को न सुनाई दी और न ही उनकी पीड़ा दिखाई दे रही है। हालांकि कई मंत्री और जनप्रतिधि उनसे मिलने पहुंचे हैं लेकिन दिव्यांगों को मनाने में असफल रहे। उन्होंने भी उनकी मांगों को लेकर पेचीदगियां बताई और इसमें समय लगने का हवाल दिया। ऐसा नहीं है कि दिव्यांग सीधे अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया हो इससे पहले उन्होंने कई ज्ञापन दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद वो मजबूर हो गए और धरना शुरू किया, लेकिन अब तक सरकार की आँखें नहीं खुली है।

एक तरफ कड़कड़ाती ठण्ड दिन में लोगों को कंपकंपा रही है, ऐसे मौसम में दिव्यांगों का धरना खुले आसमान के नीचे जारी है, दिव्यांगों के प्रदर्शन का आज 18 वा दिन है। इस ठंड में नीलम पार्क पर वे  धरना दे रहे हैं,  दिव्यांगों ने अब एक बार फिर से जल सत्याग्रह की चेतावनी दी है। धरना स्थल पर सोने और ओढ़ने की व्यवस्था न होने के कारण वे सर्द रात में परेशान हो रहे हैं। इस दौरान चार दिव्यांगजनों को सर्दी-जुकाम व बुखार होने के कारण जेपी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। गौरतलब है कि 18 दिसंबर से दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिव्यांग नौकरी समेत 23 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com