ठंड से कपकपाये लोग, कोहरे में स्कूल जा रहे बच्चे, ट्रेनों की रफ्तार हुई कम
कटनी : माघ मास की शुरूआत के साथ ही ठंड ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया हैं। दिनभर धूप के बाद भी सुबह-शाम कड़ाके की ठंड रही पड़ रही है। दिन की कड़ी धूप में भी लोग सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस कर रहे थे। तापमान अचानक आए गिरावट के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। स्कूली बच्चे सुबह-सुबह ठिठुरन भरी ठंड में स्कूल जाने मजबूर हैं। जिले में स्कूल शिक्षा विभाग सहित जिला प्रशासन को स्कूली बच्चों की ठंड का अहसास नहीं हो रहा है। जिसका परिणाम है कि नगरीय सीमा के आसपास से शहर स्थित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस कड़ाके की ठंड में भी सुबह 7 बजे उठ कर स्कूल जाने की तैयारी करनी पड़ रही है।
दिन भर चल रही सर्द हवाएं
अभिभावकों ने बच्चों की ठंड का अहसास स्कूल शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन को कराते हुए सुबह लगने वाले शासकीय व अशासकीय स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे करने की मांग की है। बहरहाल दिन का अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान की इसी गिरावट के कारण लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुरने में मजबूर हो गए। दिन की धूप से बहुत ज्यादा राहत लोगों को ठंड से नहीं मिली। वहीं सुबह घने कोहरे के कारण बिजबिलटी सड़कों पर काफी कम रही।
घंटों लेट चल रही कई ट्रेनें
कोहरे का सबसे अधिक असर ट्रेनों के परिचालन में देखने को मिल रहा है। कटनी स्टेशन से गुजरने वाली तथा उत्तर भारत की ओर से आने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेने अपने निर्धारित समय कई-कई घंटे की देरी से आकर अपने गंतव्य को रवाना यात्री इस कड़ाके की ठंड में प्लेटफार्मों पर ट्रेनों की प्रतीक्षा करते हुए परेशान हो रहे हैं। गुरूवार को विलंब से चलने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 10 घंटे, गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 6 घंटे, गाड़ी संख्या 12322 मुंबई हावडा मेल सुपरफास्ट 7 घंटे, गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चेन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस 5 घंटे, गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट साढ़े चार घंटे, 12190 महाकौशल एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चल रही थी।
जबकि गोंडवाना एक्सप्रेस, दयोदय एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे की देरी से आकर अपने गंतव्य को रवाना हुईं। जिसके कारण यात्री घंटों परेशान होते नजर आए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com