-->

Breaking News

प्रधानमंत्री ग्वालियर दौरा : आईबी के जिम्मे सुरक्षा शहर में जारी हाईअलर्ट



ग्वालियर। डीजी कॉफ्रेंस में प्रधानमंत्री के शामिल होने पर सुरक्षा का इंतजाम आईबी ने संभाल लिया है। आईबी के आला अफसरों ने सुरक्षा का अभेद्य प्लान तैयार किया है। वीवीआईपी विजिट के चलते शहर में हाईअलर्ट घोषित कर रखा है। बीएसएफ टेकनपुर में कल से शुरु होने जा रही डीजी कॉफ्रेंस में भाग लेने के लिए वीवीआईपी आ रहे है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज आने वाले है। उनके साथ गृहराज्य मंत्री किरण रिजीजू व पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्सेस के आला अफसर भी आ रहे है। ऐसे में शहर में हाईअलर्ट घोषित कर रखा है। रेलवे स्टेशन से लेकर टेकनपुर तक का एरिया विशेष सुरक्षा घेरे में रखा गया है। आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग हो रही है। इसके अलावा तीन दिन इस रास्ते पर भारी वाहनों की आवाजाही भी बंद कर रखी है। शहर के होटल, धर्मशाला व रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी चेकिंग लगातार की जा रही है।

ओहदे के हिसाब से अफसरों का होटलों में इंतजाम
पुलिस में ओहदे के हिसाब से अफसरों को ठहराने के इंतजाम हुए है। प्रधानमंत्री समेत सभी वीवीआईपी टेकनपुर में ही रहेंगे। जबकि एडीजी रैंक के अफसर उषा किरण व सेट्रल पार्क होटल में रुकेंगे। इसके अलावा एसपी व कमांडेंट रैंक के अफसरों को क्लार्क इन होटल में व्यवस्था की है। इसके साथ ही एएसपी व डीएसपी रैंक के अफसरों को आदित्याज होटल में रुकने के इंतजाम किए है। यहां अफसर अपने भत्ते से ही होटल का भाड़ा देगें।

देश के टॉप थ्री थानों के इंस्पेक्टर सहित 10 थाना प्रभारी होंगे सम्मानित
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने देशभर के थानों के निरीक्षण और अध्ययन के बाद यह ग्रेडिंग की है। जिसमें देशभर से टॉप थ्री थानों का चयन किया गया है। इन्हें कल टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में आयोजित पुलिस महानिदेशकों के वार्षिक सम्मेलन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह शील्ड प्रदान करेंगे। साथ ही देश के दस सर्वश्रेष्ठ थानों के प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री का ग्वालियर दौरा
7 जनवरी : सुबह 8 बजें दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से टेकनपुर रवाना होगें। अकादमी के सुरक्षा भवन में जाएंगे। यहां थोड़ी देर विश्राम करेंगे।
सुबह 9 बजे- कॉफ्रेंस में शामिल होने के लिए एसटीएस कॉफ्रेंस हॉल पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम टेकनपुर में ही करेंगे।
8 जनवरी : सुबह 6 बजें-योगा सेशन में पीएम के साथ सभी महानिदेशक मौजूद रहेंगे।
सुबह 9 बजें- कॉफ्रेंस में शामिल होगें।
शाम 4.30 बजे - हेलीकॉप्टर से विमान तल पहुंचेगें। यहां से बोइंग जेट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com