-->

Breaking News

केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ




ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला सांस्कृतिक एकता एवं भाईचारे का प्रतीक है। मेले के विकास में छोटे बडे व्यापारियों का बहुत बडा योगदान है। इस मेले के विकास एवं प्रगति के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। यह बात केन्द्रीय पंचायती राज एवं ग्राम विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कही।

कलारंग मंच में आयोजित ग्वालियर व्यापार मेले के शुभारंभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती मायासिंह, उच्च शिक्षा एवं जनशिकायत मंत्री जयभान सिंह पवैया, विधायक भारत ंिसह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, राज्य निर्धन सामान्य आयोग के अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, प्रभारी आयुक्त ग्वालियर चंबल डीडी अग्रवाल, कलेक्टर राहुल जैन एवं मेला सचिव शैलेन्द्र मिश्रा सहित बडी संख्या में नागरिकगण एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर का मेला हम सबके लिए बहुत ही गर्व की बात है, सौ साल पुरानी यह परंपरा दिन पर दिन फलती फूलती जा रही है। समय के साथ साथ इस मेले में भी बहुत से परिवर्तन हुए हैं यह मेला विभिन्न संस्कृतियों का मेला है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में हमेशा यह कहा गया है कि युग के साथ अच्छाइयों को स्वीकार करो और आगे बढो। हम सब भी इसी भाव से मेले की प्रगति के प्रयास कर रहे हैं।  इस अवसर नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया ंिसह ने कहा कि वर्तमान में लोगों की व्यस्ताएं बडी हैं तथा लोगों की रुचि भी बदल गई हैं लेकिन ग्वालियर का मेला आज भी जीवंत है। ग्वालियर के शिल्प मेला के लिए प्रति आज भी लोगों में रुचि है।

ग्वालियर मेला एप का लोकार्पण एवं सांस्कृतिक कैलेन्डर का विमोचन
मेले के शुभारंभ के अवसर पर अतिथियों द्वारा मेले में आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए तैयार किए गए ग्वालियर मेला एप का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मेले में सांस्कृतिक आयोजनों के लिए तैयार किए गए सांस्कृतिक कैलेन्डर का विमोचन भी किया।

मेले में बाल महोत्सव 15 से, रजिस्ट्रेशन शुरू
ग्वालियर व्यापार मेले में 15 जनवरी से होने वाले बाल महोत्सव के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसके अंतर्गत मेला परिसर में रोजाना सुबह 9.30 बजे से कॉम्पटीशन होंगे। रजिस्ट्रेशन ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण कार्यालय पर करा सकते हैं। 15 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मेला कला रंगमंच पर की जाएगी, 16 को रंगोली प्रतियोगिता होगी जिसमें छात्र-छात्राएं एवं महिलाएं भाग लेंगी, 17 को समूहनृत्य, 18 को एकल डांस, 19 को एकल गायन, 20 को समूहगान और 23 जनवरी को फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन होगा।

मेले में आज शास्त्रीय गायन, कल नाटक का मंचन
मेला परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत आज 5 जनवरी से हो जाएगी। यह कार्यक्रम 6 फरवरी तक रहेंगे।अधिकांश कार्यक्रम पं. कृष्णराव शंकर सभागृह में होंगे। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से होंगे। पहले दिन राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी की फैकल्टी पारुल दीक्षित प्रस्तुति देंगी। वह शास्त्रीय गायन के साथ-साथ भजन को पेश करेंगी। 6 जनवरी को मेले में दो कार्यक्रम होंगे। इसमें दिल्ली की कथक नृत्यांगना दिव्या शर्मा की प्रस्तुति रहेगी। साथ ही स्थानीय कालाकारों की ओर से नाटक का भी मंचन होगा।
 
नाटक युवा अजब बूढ़े गजब का होगा मंचन
रंग सारथी नाट्य संस्था की ओर से 6 जनवरी को कॉमेडी नाटक युवा अजब बूढ़े गजब का मंचन किया जाएगा। इसकी रिहर्सल महाराष्ट्र समाज भवन में चल रही है। ने बताया कि इस नाटक हॉस्टल लाइफ के उतार-चढ़ाव को कॉमेडी के जरिए दिखाया गया है। नाटक में पुराने गानों का उपयोग किया गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com