-->

Breaking News

महिलाओं को डिजिटल माध्यमों के इस्तेमाल से रोज़गार स्थापित करने के लिए किया गया कार्यशाला का आयोजन


गुना, ब्यूरो : दिनांक 23 जनवरी को शहनाई मेरिज गार्डन स्थित कांफ्रेंस हाल में महिलाओं को डिजिटल सेवाओं के माध्यम से रोज़गार स्थापित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमें गुना जिले के पांचों विकासखण्डों से कुल 28 महिला साथियों कि सहभागिता रही |
अलग अलग ग्राम पंचायतों से आयी महिलाओं ने एक दूसरे के बारे में जाना और और अपनी ग्राम पंचायत में चल रही योजनाओं और उनके लाभ लेने कि प्रक्रिया और गांव में डिजिटल संसाधनों तक पहुँच के बारे में चर्चा की |
यह  कार्यशाला डिजिटल एम्पावरमेंट फाउन्डेशन, दिल्ली के द्वारा चलायी जा रही सूचनाप्रेन्योर 2.0 की पहली कार्यशाला थी | इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं को डिजिटल संसधानों के इस्तेमाल से अपने पैरों पर खड़े हो उद्यमी बनाना और गाँव में रह रहे जरूरतमंद व्यक्ति को शासकीय योजनाओं से जोड़ना रहेगा | जिसमें संस्था द्वारा महिलों को डिजिटल सामग्री प्रदान कि जायेगी और उन्हें उसके उपयोग से सम्बंधित प्रशिक्षण समय-समय पर दिया जायेगा | 

इस परियोजना में जिले का चयन इसके प्रथम चरण के सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद किया गया  है | जिसमें 05 विकासखंडों के अलग-अलग गाँव में युवाओं द्वारा  10 सूचना सेवा केन्द्रों का सफल सञ्चालन किया जा रहा है और ग्रामीणजन को न्यूनतम दर पर उन्ही के गाँव में डिजिटल सेवाएं और शासकीय योजनाओं कि जानकारी दी जा रही है |
इस कार्यशाला में सूचनाप्रेन्योर और सूचना सेवा परियोजना से नगेन्द्र चतुर्वेदी, अभिनव पाण्डेय, मधु जोशी, राजपाल केवट, राजराम धाकड़, पुरुषोत्तम धाकड़, रागिनी कुशवाह और अन्य सूचना सेवा केंद्र संचालक उपस्थित रहे | इस परियोजना को वित्तीय मदद Qualcomm द्वारा दी जा रही है | 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com