कृमि नाशक टैबलेट खाने से 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, पहुंचे अस्पताल
रतलाम। शहर स्थित संत मीरा कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार की सुबह कृमि नाशक टैबलेट खाने से लगभग 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिससे स्कूल में हड़कंम बच गया। शिक्षकों ने तत्काल की बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है।
दरअसल, शुक्रवार को विश्व कृमि दिवस के मौके पर स्कूलों में शासन के निर्देशानुसार बच्चों को कृमि नाशक गोलियां खिलाई गईं। संत मीरा कॉन्वेंट स्कूल में भी बच्चों को गोलियां दी गईं। गोलियां खाने के कुछ देर बाद ही कुछ बच्चों ने घबराहत की बात कही। इस प्रकार से बच्चों की हातल बिगड़ती देख शिक्षकों ने लगभग 22 बच्चों को स्कूली वाहनों से अस्पताल ले जाया गया।
सभी बच्चों की उम्र लगभग 10 से 13 साल तक की है। डॉक्टरों अनुसार कई बार गोली खाने के बाद घबराहत की समस्या होती है। फिलहाल इलाज के बाद सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं।
वहीं सीविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर का कहना है कि बच्चों ने संभवता खाली पेट गोलियां खाई होगी, जिससे गैस की समस्या बन गई थी। इस कारण उन्हें ऐसी दिक्कत हुई है। सभी बच्चों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com