-->

Breaking News

परीक्षा के दौरान स्कूल में बजा DJ, छत में बैठ कर छात्रों ने दिया एग्जाम


टीकमगढ़। एक तरफ तो सरकार बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है। सर्व शिक्षा अभियान जैसी तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग और अध्यापक सरकार की इस मुहिम में पलीता लगाने में जुटे नज़र आ रहे हैं।

ऐसा की एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में, जहां एक सरकारी स्कूल में परीक्षा के दौरान बॉलीबॉल मैच का आयोजन कर दिया गया। अध्यापक बच्चों की परीक्षा से ज्यादा मैच को संपन्न कराने में जुटे नज़र आए। इतना ही नहीं बच्चों को स्कूल परिसर में होने बाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और जमकर तेज ध्वनि में डीजे बजाए गए। जिसकी वजह से विद्यालय की छत पर बैठ कर परीक्षा देनी पड़ी।

विद्यालय परिसर में हो रहे शोर-शराबे की वजह से बच्चों को परीक्षा देने में कई तरह की परेशानियां हुईं, लेकिन अध्यापकों के रवैए को देख कर यही कहा जा सकता है कि उन्हें बच्चों की दिक्कत से कोई लेना-देना नहीं हैं। इतना ही नहीं जब इस मामले को लेकर आला अधिकारियों से सवाल किया गया तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस मामले की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

तो वही दूसरी तरफ बच्चों के अभिभावकों ने भी विद्यालय की कारस्तानी पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस तरह से परीक्षा करवाने की बजाए अगर उसे टाल दिया गया होता तो ज्यादा बेहतर होता। एक तरफ बच्चे छत पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे तो वही दूसरी तरफ विद्यालय परिसर के अंदर तेज ध्वनि में गीत-संगीत बज रहे थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com